थैलेसीमिया बच्चों के हाल जाने

रतलाम । लायंस क्लब समर्पण रतलाम अध्यक्ष लायन अनीता झालीवाल, सचिव सविता तिवारी, कोषाध्यक्ष विनीता नागोरिया, कार्यक्रम प्रभारी अर्चना अग्रवाल द्वारा सिविल सर्जन डॉक्टर एम.एल.सागर की सहमति से जिला बाल चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर आरसी डामोर, डॉक्टर अखंड प्रताप सिंह एवं जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य व काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी की उपस्थिति में फल, बिस्किट एवं राजगीरे के लड्डू वितरण के कार्य की शुरुआत थैलेसीमिया, सिकल सेल और हीमोफीलिया वार्ड से की गई । अध्यक्ष अनीता झालीवाल ने संस्था के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी से अवगत कराया |
डॉक्टर अखंड प्रताप सिंह ने बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं उनके लिए लगने वाली आवश्यक उपकरण ,रक्त चढ़ाने वाले फिल्टर एवं वस्तुओं के लिए सहायता करने की बात लायन पदाधिकारी एवं सदस्यों के सामने रखी | उपस्थित सदस्यों ने तत्काल सराहनीय प्रयास शुरू कुछ समस्या का निदान हेतु सहयोग राशि देने का निर्णय किया।
डॉक्टर आर सी डामोर ने सरकार के द्वारा मिलने वाली सहायता जानकारी से अवगत कराया । समाजसेवी गोविंद काकानी ने उक्त बीमारी से ग्रस्त बच्चों की लगातार आ रही परेशानियों और शासन के माध्यम से उन्हें किस प्रकार सहायता दिलवाई जा रही जानकारी से अवगत कराया ।
लायंस क्लब समर्पण पदाधिकारी एवं सदस्य वीणा छाजेड़, प्रेमलता दवे ,प्रेमलता पिरोदिया, भारती उपाध्याय ,उषा गोयल, सुनीता सखी, लीना अग्रवाल वार्ड सिस्टर अर्चना परमार आदि के साथ मिलकर बाल चिकित्सालय में वितरण का कार्य संपन्न किया| आभार सचिव लायन सविता तिवारी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *