जावरा (अभय सुराणा)। श्री ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी कॉन्फ्रेंस के पूर्व वरिष्ठ मार्गदर्शक अभय सुराणा ने बताया कि अवध संग्रीला बलेश्वर में आत्मज्ञानी श्रमण संघीय चतुर्थ पट घर आचार्य सम्राट शिव मुनि जी महाराज साहब आदि ठाणा आठ का आगामी 2021 के चातुर्मास का आश्वासन द्रव्य क्षेत्र काल भाव का आगार रखते हुए श्री हुकमीचंद कोठारी की अध्यक्षता में धर्म नगरी सूरत महासंघ को प्रदान किया गया। घोषणा की साथ ही सूरत महासंघ के अलावा पूरे गुजरात में हर्ष की लहर दौड़ गई है।