भ. महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण महोत्सव के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता, कुल 255000 रु. का पुरस्कार

जलगांव । महाराष्ट्र राज्य के 36 जिलों के लगभग एक लाख सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी स्कूलों के लगभग डेढ़ करोड़ छात्रों के लिए भगवान महावीर स्वामीजी के जीवन पर आधारित एक निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। छात्रों को दो समूहों में आमंत्रित किया जाता है अच्छी लिखावट में लगभग 500 शब्दों में दो पृष्ठों में अंग्रेजी, मराठी, हिंदी या गुजराती में एक निबंध लिखना।
राज्य के सभी स्कूलों के लिए यह निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए मंत्रालय और कलेक्टर के साथ-साथ समूह शिक्षा अधिकारी का पत्र प्राप्त हुआ है।
निबंध के अंत में छात्र का नाम, कक्षा, उम्र, प्रिंसिपल का नाम, प्रिंसिपल का मोबाइल नंबर, स्कूल का नाम, स्कूल ईमेल आईडी, शहर, गांव, तालुक, जिला सहित पूरा पता जैसी स्पष्ट जानकारी देना अनिवार्य है।
उक्त निबंध प्रतियोगिता की अवधि 20 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक है, इसमें अधिक से अधिक विद्यार्थियों से भाग लेने का अनुरोध किया गया है, कलेक्टर जलगांव जिला महोत्सव समिति के अध्यक्ष अजय लालवानी, चेतन जैन हेमावत, संजय जैन, महेंद्र जैन, विक्की पिपरिया, आनंद जैन, प्रकाश छाजेड़ एवं सकल जैन समाज द्वारा किया जा रहा है।
राज्य स्तर पर दोनों समूहों से एक-एक, दोनों ग्रुप की प्रथम पांच छात्राओं को पुरस्कार दिया जाएगा तथा ग्लोबल एक्ज़िम ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ मुंबई”, माननीय के सौजन्य से मुंबई में एक कार्यक्रम में उस विद्यालय के प्राचार्य, जिला समिति, अभिभावकों को सम्मानित किया जाएगा। मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, ललित गांधी, संदीप भंडारी, हितेश मोटा, पवनराज संघवी, विभीषण चावरे, भक्ति गोरे ने दी है ।
विस्तृत जानकारी के लिए जलगांव जिला संपर्क मो. 9673355572,9822111201, 9423187097 9423187097, 9975350714, 9420652846, 94222 77044 पर सम्पर्क कर सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *