3 किलो अवैध मादक पदार्थ एम डी मामले में 02 अन्य फरार आरोपी रतलाम पुलिस की गिरफ्त में

रतलाम । पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व एसडीओपी शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 04 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 03 किलो अवैध मादक पदार्थ एम डी कीमती लगभग 03 करोड़ रुपए जब्त करने में सफलता प्राप्त मिली थी। घटना पर थाना ताल जिला रतलाम पर अपराध क्रमांक 500/2024 धारा 8/22,15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस कार्यवाही का विवरण – पुलिस अधीक्षक रतलाम कुमार द्वारा प्रकरण में फरार अन्य आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं एसडीओपी आलोट श्री मति शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में थाना ताल एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा फरार अन्य दो आरोपियों सलमान पिता सलाउद्दीन जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी मुम्बई व गोलु उर्फ गुलशेर पिता इम्तियाज खाँन पठान जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी बरखेडा कला तह आलोट जिला रतलाम को दिनांक 06.10.24 को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम विवेचना जारी ।
वर्तमान में गिरफ्तार किए आरोपियो के नाम- (01) सलमान पिता सलाउद्दीन जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी मुम्बई (02) गोलु उर्फ गुलशेर पिता इम्तियाज खाँन पठान जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी बरखेडा कला तह आलोट जिला रतलाम ।
बरामद/जप्त माल- एक अल्टो कार GJ 12 CG 9764
सराहनीय योगदान – निरी पतिराम डावरे थाना प्रभारी थाना ताल, उनि दिनेश राठोर चोकी प्रभारी खारवाकला, सउनि आर सी भम्भोरिया, सउनि पंकज भम्भोरिया , आर 328 शुभम व आर 118 शकिल व सायबर सेल से प्र आर मनमोहन शर्मा, प्र आर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, प्र आर हिम्मत सिंह, आर विपुल भावसार, आर मयंक व्यास, आर राहुल पाटीदार, आर. तुषार सिसोदिया का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *