जुलवानिया ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण केन्द्र का विद्यार्थियों ने किया अवलोकन

  • स्कूली विद्यार्थियों के किया स्वच्छता संवाद
  • उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों का हुआ सम्मान

रतलाम 26 सितम्बर। 17 से 2 अक्टूबर तक चला जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार स्कूली विद्यार्थियों को ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती सीमा अग्निहोत्री की उपस्थिति में जुलवानिया ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण केन्द्र का अवलोकन कराकर कचरे की प्रोसेसिंग व गीले कचरे से खाद बनाने की विधि से अवगत कराया।
वार्ड क्रमांक 41 से 45 में स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों का सम्मान राजस्व समिति प्रभारी दिलीप गांधी, पार्षद धर्मेन्द्र रांका व पार्षद प्रतिनिधि संजय कसेरा आदि ने प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इसके अलावा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सागोद रोड, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय, समता इन्टरनेशनल विद्यालय व नाहर पब्लिक विद्यालय में विद्यार्थियों से स्वच्छता संवाद किया गया साथ ही दो बत्ती चौपाटी को पूर्णतः पॉलीथीन मुक्त घोषित करते हुए पॉलीथीन का उपयोग ना करने हेतु नागरिकों व दुकानदारों को समझाईश दी गई।
उक्त अवसर पर प्राचार्य सुभाष कुमावत, श्रीमती शशिकला रावल, इफ्तेखार अहमद खान, निलेश नाहर, झोन प्रभारी सहित विद्यार्थी व आईईसी टीम उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *