शारीरिक मानसिक विकृतियों से मुक्त का मार्ग योग – प्रकाश व्यास

रतलाम। समाज का हर वर्ग शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकृतियों की धाराओं में घिरकर रोगों से लड़ना पड़ जाता है यह पीड़ा अधिवक्ताओं के जीवन को भी प्रभावित करती हैं इस मुक्ति की और अधिवक्ताओं के लिए योग जीवन रुपांतरण की नींव मजबूत करेगा । यह बात वरिष्ठ समाजसेवी पेंशनर्स ऐसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश व्यास ने अजंता पैलेस स्थित मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जिला रतलाम द्वारा चल रहें तीन दिवसीय नि:शुल्क इंटिग्रेटेड योग शिविर समापन अवसर पर कहीं मुख्य अतिथि अखिल श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज नवयुग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश मनोहर जोशी सम्मिलित होकर कुशल योगाभ्यास किया ।
योग सर्व समाज के लिए जन अभियान बनें इस और युवा जिला प्रभारी विशाल कुमार वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी नित्येन्द्र आचार्य न्याय विभाग से धीरज राय एडवोकेट विनोद माली आलोट के प्रयासों से योग शिविर सम्पन्न हुआ विशेष तौर पर युवा राज्य प्रभारी प्रेमा राम पुनिया द्वारा योगाभ्यास कराया गया पतंजलि योगपीठ हरिद्वार 3 से 7 अक्टूबर 2024 पांच दिवसीय मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में जा रहे डॉ हर्षित राठौर, डॉ प्रदीप जैन, विनोद माली, दुर्गा शंकर खिची, वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य चंदनमल घोटा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् विकास खंड समन्वय शैलेंद्र सिंह सोलंकी को शुभकामनाएँ व्यक्त की अधिवक्ता योग साधकों ने अपने अनुभव साझा किए आभार राजेश चांदवानी ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *