रतलाम पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही, अवैध शराब जप्त

रतलाम । पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन में रक्षित निरिक्षक मोहन भर्रावत के नेतृत्व में रतलाम पुलिस लाइन बल द्वारा बीती रात महू नीमच हाइवे पर तीन ढाबे पर कार्यवाही करते हुए अवैध शराब जप्त की गई।
(1) रॉयल ढाबा घनश्याम पिता पूनमचंद 45 साल निवासी नयापुरा से 55 क्वाटर अंग्रेजी शराब,25 बियर,03 क्वाटर देशी प्लेन शराब जप्त की गई
(2) कैफे एंड रेस्टोरेंट पर अनिल पिता कैलाश बोराना 30 साल निवासी बंजली से 24 क्वाटर देशी शराब,33 बियर 30 क्वाटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई
(3) रॉयल राजवाड़ी ढाबा पर दीपेश उर्फ गोलू पिता जगदीश सिंह नेगी 32 साल निवासी विनोबा नगर रतलाम से 11 बियर 34 क्वाटर अंग्रेजी शराब जप्त की है।
तीनो के आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।