मृतक गुगलिया के परिवारजन की पीड़ा को लेकर समाजजनों ने दिया ज्ञापन

रतलाम। संयुक्त जैन युवा संघ द्वारा कुछ दिन पूर्व सांड के द्वारा तेजानगर मे घायल कर दिया गया था उसमे मृतक राजेश गुगलिया के परिवारजन को शासन से सहायता दिलाने हेतु समाज की अनुसांगिक संगठन जैन सोशल ग्रुप रतलाम परिवार श्वेतांबर सोशल ग्रुप, अखिल भारतीय जैन पत्रकार संघ उज्जैन, समाज के सभी संगठनों द्वारा जिलाधीश महोदय व आयुक्त नगर पालिका निगम को ज्ञापन दिया गया । उपरोक्त जानकारी देते हुए हेमंत कोठारी व प्रकाश लोढ़ा ने बताया कि ज्ञापन का वचन प्रितेश गादिया द्वारा किया गया। जिसमें पीडि़त परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष व नगर निगम द्वारा उचित राशि प्रदान की जाए । जिससे मृतक के माता-पिता को जीवन यापन हो सके । साथ ही ज्ञापन में यह भी मांग की गई थी नगर निगम द्वारा पशुओं के बाजार में विचरण करने पर सख्ती से पालन किया जाए जिससे कि उपरोक्त घटना दोबारा ना हो । इस पर जिलाधीश महोदय राजेश बाथम ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से पीडि़त परिवार को राशि दिलाने का प्रक्रिया का आदेश दिया गाया व आयुक्त महोदय द्वारा पशुओं के व्यवस्था हेतु गौशालो का विस्तारीकरण एवं पशु मालिकों पर सख्ती से कार्यवाही का निर्देश दिया गया ।
इस अवसर पर मृतक के पिता ज्ञानचंद गुगलिया, पार्षद अक्षय संघवी, धर्मेंद्र रांका, दिलीप गांधी, संजय पारख, अमृत जैन, दीपक कटारिया, सुनील लालवानी, राजेश सुराना, श्रीकांत दोशी, राजेश जैन, सुमित सुराणा, अमित लुणावत, राजेश मेहता, जिनेंद्र छिपानी, श्रीपाल भंडारी, पियुष भटेवरा, राजेंद्र कोठारी, अशोक चतर, सौरभ भंडारी, वैभव रांका, कमल मलहारा, विजय नवलक्खा, अनिल कटारिया, सुशील छाजेड़, महेंद्र गांग, सौरभ छाजेड़, चेतन गुगलिया, विक्की चाणोदिया, नमन नवलखा, वीरेंद्र गांधी, राकेश मेर, अरिहंत लोढ़ा, संयम सकलेचा, अशोक भाणावत, प्रवीण जैन आदि उपस्थित थे । अंत में आभार दीपक कटारिया द्वारा माना गया।