गंगासागर के समीप बनेगा सर्वसुविधायुक्त गीता भवन

महापौर परिषद ने दी 20 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति

रतलाम 30 सितम्बर । महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में आयोजित महापौर परिषद की बैठक में समाज में पठन-पाठन की रूचि को जागृत करने हेतु गंगासागर में सर्वसुविधायुक्त गीता भवन निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
जन-साधारण को पुस्तकों के माध्यम से भारतीय संस्कृति, भारतीय मनीषा से परिचित करवाये जाने, समाज में पठन-पाठन की रूचि को जागृत करने, विद्यार्थियों विशेषकर विभिन्न स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यार्थियों को एक स्थान पर अध्य्यन सामग्री उपलब्ध कराने हेतु महापौर परिषद ने गंगासागर क्षेत्र के समीप सर्वसुविधायुक्त गीता भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई।
इसके अलावा पोर्टेबल वाटर टेस्ट किट के माध्यम से मौके पर जल गुणवत्ता परीक्षण एवं घरेलू नल कनेक्शन से एकत्र जल नमूनों का प्रयोगशाला में परीक्षण करवाये जाने का कार्य निकाय में पंजीकृत स्वंय सहायता समूह में से ‘‘अमृत मित्र’’ का चयन किये जाने की महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
आयोजित महापौर परिषद की बैठक में महापौर माननीय प्रहलाद पटेल, महापौर परिषद सदस्य भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामू भाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, कार्यपालन यंत्री जी.के. जायसवाल, सुहास पंडित, निगम सचिव श्री राजेन्द्र शर्मा के अलावा राजेन्द्र पुरोहित, राजेन्द्रसिंह गेहलोत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *