रतलाम । 17 से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर निगम फायर स्टेशन भवन पर महापौर प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में सफाई मित्र स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ जिसमें 160 पुरूष व 150 महिला सफाई मित्रों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर स्वास्थ्य लाभ लिया।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में अपनी सेवाऐं देने आये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आनंद चंदेलकर, डॉक्टर, नर्स, ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता, कम्प्यूटर आपरेटर आदि का स्वागत महापौर प्रहलाद पटेल, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह आदि ने पुष्प भेंट कर किया। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सफाई मित्रों की समस्त प्रकार की जांच कर दवाईयां उपलब्ध करवाई गई।
शिविर में श्रीमती सरला वर्मा स्वच्छता नोडल अधिकारी, श्रीमती हिना मकरानी सिटी मैनेजर, डॉ0 प्रभात रंजन, डॉ0 किरण मीणा, डॉ0 आसमा खान, सुपरवाइजर पुष्पा डार्लिंग, शांता परमार, अर्चना बैरागी, रेखा पटेल, मोहन मेरा, दर्पण त्रिवेदी आदि के द्वारा अपनी सेवाऐं दी गई।