रतलाम। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जिला रतलाम म.प्र. पश्चिम पांचों संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यकारिणी योग समीक्षा बैठक रविवार सायं 04 बजें पतंजलि जिला कार्यालय विरियाखेडी रतलाम युवा राज्य प्रभारी प्रेमा राम पुनिया के मार्ग दर्शन में आयोजित की गई।
बैठक में पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी डॉ उत्तम शर्मा, युवा जिला प्रभारी विशाल कुमार वर्मा, किसान सेवा समिति प्रभारी हरिश यादव, सोशल मीडिया प्रभारी नित्येन्द्र आचार्य, आलोट तहसील प्रभारी विनोद माली, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुश्री जयश्री राठौर ने संगठनात्मक विचारों कार्यो अपनी मूल ऋषि परम्परा सभ्यता संस्कृति योग आयुर्वेद स्वदेशी चिकित्सा गुरुकुल आचार्यकुलम प्रकल्पों से अवगत कराया गया सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर व सदस्यता अभियान चलाकर अन्यों को जोड़ा जाएगा योग कक्षाओं का विस्तार जिले में नए योग शिविर लगाना तहसील समिति का गठन ग्राम समितियां का गठन करना एवं योग को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करने के लिए कार्यकारिणी का गठन किया
जिला कार्यकारिणी सदस्यों में योग शिक्षकों में विनोद माली अपार उपाध्याय, शैलेंद्र सिंह सोलंकी, डॉ हर्षित राठौर, दुर्गा शंकर खिची, विकास जाट, राजेश चांदवानी, जीवन पंवार, रामसिंह अन्य को शामिल किया गया। योगमय रतलाम जिला जन अभियान बनने श्रेष्ठ कार्यकर्ता होने का दायित्व निभाते हुए संगठनात्मक नैतिक जिम्मेदारी का पालन करेगें बैठक में तहसील के कार्यकर्ताओं ने विभाग लिया। जिसमें मनीष कृष्णपाल सिंह देवड़ा, गौरव सेन,सुमित गुप्ता, रविंद्र पंवार,बाल कृष्णा तिवारी, शैलेंद्र सिंह सोलंकी, दिव्या उपाध्याय,अंजलि चौहान,राजश्री राठौर,राजेश चौधरी आदि ने भाग लिया तथा श्री प्रेमाराम पूनिया ने बताया कि रतलाम जिले में श्रेष्ठ योग सेवकों को हरिद्वार से पहुचाई गए जैकेट वस्त्रों से सम्मानित किया जाएगा।