रतलाम । श्री साधुमार्गी जैन संघ के तत्वाधान में चल रहे सुधर्मा सभा चातुर्मास में आचार्य श्री रामलाल जी महाराज साहब उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि जी मसा की अनुकंपा से श्री हेमंत मुनि जी महाराज साहब आदी ठाणा के सानिध्य में तीन और मासश्रमण पूर्ण हुए । जिसमें श्रीमती साधना शरद भटेवरा, श्रीमती चंदा राजेंद्र मूणत, सुश्री कविता गांधी के 30 उपवास की तपस्या पूर्ण हुई । इस अवसर पर संघ द्वारा तीनों तपस्वियो का अभिनंदन किया गया ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए संघ के प्रीतेश गादिया ने बताया कि प्रवचन के पश्चात संघ अध्यक्ष कांतिलाल छाजेड़ ने अपने भाव रखें व तीनों के परिवार जनों ने भी तपस्या की अनुमोदना करते हुए तपस्वी का गुणगान किया । इस अवसर पर कांतिलाल छाजेड़, अशोक पिरोदिया, सुदर्शन पिरोदिया, कपूर कोठारी, मदनलाल कटारिया, बाबूलाल सेठिया, चंदनमल पिरोदिया, निर्मल लूनिया, दशरथ बाफना, राजेश सियार, प्रकाश नंदेचा, मणिलाल घोटा, श्रेणीक मांडोत, विनोद मेहता, शांतिलाल भटेवरा, अमृतलाल मूनत आदि ने तीनों तपस्वियों का बहुमान किया एवं महिला मंडल बहु मंडल समता युवा संघ बालक मंडल बालिका मंडल से किरण चंडालिया, सुधा बोहरा, अर्पित गांधी, अर्पित बाफना, सोनाली गोलेछा, रिंकु कोठारी, नमन कोठारी, तुषार संघवी, परी लासोड स्नेहा मूणत आदि भी उपस्थित थे।