रतलाम जिला माहेश्वरी सभा ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया

रतलाम । रतलाम जिला माहेश्वरी सभा द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर सभा के सदस्य द्वारा श्रमदान सफाई व्यवस्था का आयोजन रखा सभा के प्रवक्ता राजेश दरक ने बताया कि देश भर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुछ समय स्वच्छता के नाम अभियान के तहत माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष एवं सभा व समाज के वरिष्ठों द्वारा रामबाग हनुमान मंदिर व अमृत सागर परिक्षेत्र के आसपास सफाई अभियान चला कर प्रांगण को स्वच्छ किया गया।
स्वच्छता अभियान के संकल्प को पूरा करते हुए रतलाम जिला माहेश्वरी सभा के सदस्यों द्वारा साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया इस कार्यक्रम में जिला सभा अध्यक्ष कमलनयन राठी सचिव अविनाश लड्ढा कोषाध्यक्ष जितेंद्र चिचानी रतलाम माहेश्वरी समाज उपाध्यक्ष डॉ बी एल तापड़िया, सचिव नरेंद्र बाहेती, द्वारकाधीश भंसाली, माधव काकानी, व समाज के अन्य सदस्य मौजूद थे।