महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई गई

रतलाम । भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी एवं कमिश्नर के निर्देशन में भारत स्काउट एवं गाइड जिला रतलाम में महात्मा गांधी जी की जयंती सर्वधर्म प्रार्थना कर बालचर भवन हाथीखाना रोड़ रतलाम में मनाई गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय बुलबुल कमिश्नर व राज्य गाइड कमिश्नर ड्रॉ. श्रीमती सुलोचना शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश त्रिवेदी,जिला रोवर आयुक्त श्री गोपाल जोशी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री कैलाशचंद्र व्यास , जिला प्रशिक्षण गाइड श्रीमती प्रीति गोठवाल जिला संगठन आयुक्त श्री रमेश बारिया , जिला सहायक कमिश्नर श्रीमति आशा दुबे, एडवांस स्काउट मास्टर श्री शेखर चावरे, श्री इसरार खान आदि उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन डी.ओ.सी. रमेश बारिया ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। सर्वधर्म प्रार्थना में सभी धर्मो की प्रार्थना की गई। तत्पश्चात् सफ़ाई अभियान किया गया। उसके पश्चात् रैली बालचर भवन से कालेज रोड़ गांधी उद्यान तक निकाली गई। गांधी उद्यान पर पहुंच कर महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात् साफ सफ़ाई पर नुक्कट नाटक स्काउट – गाइड द्वारा किया गया। फिर रैली पुनः बालचर भवन पहुंचकर समाप्त की गई। कार्यक्रम में तरन्नुम जहां अब्बासी, देवेंद्र वाघेला, अशोक नायडू, ललिता कदम, यश बविस्कर, अर्जुन सिसोदिया,अरुण राजपुत, पंकज सोनी , हर्षित कदम आदि रहे।