शरद पूर्णिमा तक आयोजित होगा श्री कालिका माता नवरात्री मेला-महापौर

श्री कालिका माता नवरात्रि मेले का हुआ भव्य शुभारंभ

रतलाम 3 सितम्बर । श्री कालिका माता मंदिर परिसर में 3 से 12 अक्टूबर तक लगने वाले 10 दिवसीय श्री कालिका माता नवरात्रि मेले का भव्य महापौर माननीय प्रहलाद पटेल व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने विधिवत् पूजा-अर्चना व आचार्य वेद शंकर गुरूकुल रतलाम के विद्यार्थियों द्वारा किये वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, मनोहर पोरवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लूनेरा, हेमन्त राहौरी, मंडल अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी, श्रीमती सोना शर्मा, महेन्द्र नाहर, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, राजस्व समिति प्रभारी दिलीप गांधी, महापौर परिषद सदस्य अक्षय संघवी, रामुभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती स्मिता माहेश्वरी, श्री योगेश पापटवाल, सामान्य प्रशासन समिति सदस्य परमानन्द योगी, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती धीरजकुवंर राठौर, श्रीमती प्रीति कसेरा, श्रीमती मनीषा चौहान, राजस्व समिति सदस्य रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती स्मिता माहेश्वरी, पार्षद धर्मेन्द्र रांका, करण कैथवास, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती शबाना , पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, किशोरसिंह राठौर, संजय कसेरा, शेरू पठान, विजयसिंह चौहान, नन्दकिशोर पवांर, राकेश मिश्रा, निगम अधिकारी जी.के. जायसवाल, सुहास पंडित, ए.पी. सिंह, कैलाशचन्द्र कर्मा, बी.एल. चौधरी, राजेश पाटीदार, मनीष तिवारी, बृजेश कुशवाह व नागरिक उपस्थित थे।
महापौर प्रहलाद पटेल ने सभी को नवरात्री की शुभकामना देते हुए घोषणा की कि श्री कालिका माता नवरात्री मेला शरद पूर्णिमा तक आयोजित किया जायेगा ताकि मेले में आने वाले व्यापारियों का भरपुर व्यापार हो साथ नागरिकों का भी भरपुर मनोरंजन हो।
उन्होने कहा कि श्री कालिका माता मेला आस्था से जुड़ा है, इस मेले में धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ सांस्कृतिक आयोजन भी आयोजित होते है। नवरात्री मां की आराधना का पर्व होता है हम नौ दिन मां की आराधना अलग-अलग रूपों में करते है तथा विजया दशमी पर असुर शक्तियों का विनाश कर विजय प्राप्त करते है हम सभी को असुर शक्तियों के विनाश के साथ-साथ नगर का प्रत्येक क्षेत्र में विकास कर विजयश्री प्राप्त करना होगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, मेले दिलों को जोड़ते हैं, हमें आने वाली पीढ़ी के लिये मेलों को सहेजने के साथ इनका विस्तार करना होगा। नगर निगम परिषद हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का कार्य कर रही है।
निगम अध्यक्ष माननीय श्रीमती मनीषा शर्मा ने इस अवसर पर सभी को नवरात्र पर्व की बधाई देते हुए कहा कि नवरात्री का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है, हमें बुराई को दूर करने के लिये मां की आराधना करनी चाहिये भगवान श्रीराम ने भी रावण पर विजयश्री प्राप्त करने के लिये मां की आराधना की थी। उन्होने सभी से आव्हान किया कि वे भारतीय संस्कृति के परिधानों व धार्मिक गीतों पर ही गरबा करें।
प्रांरभ में अतिथि, महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगणों का स्वागत निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, उपायुक्त एवं मेला अधिकारी करूणेश दण्डोतिया, निगम अधिकारी, श्री कालिका माता सेवा मण्डल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने पुष्पहार व पुष्प गुच्छ से किया तथा आचार्य वेद शंकर गुरूकुल रतलाम के विद्यार्थियों का स्वागत केसरिया दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। मेला शुभारंभ पश्चात निगम रंगमंच पर श्री कालिका माता सेवा मण्डल ट्रस्ट की बालिकाओं द्वारा गरबा नृत्य किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया व आभार सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी श्री धर्मेन्द्र व्यास ‘‘गुड्डू भैया’’ ने माना।