जयपुर महारानी फार्म । श्री दिगंबर जैन मंदिर गायत्री नगर महारानी फार्म दुर्गापुरा जयपुर में 48 दिवसीय भक्तामर पाठ राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से शुभारंभ होकर 1 अक्टूबर को पूर्ण हुआ।
राष्ट्रीय अहिंसा दिवस 2 अक्टूबर को परम पूज्य आचार्य श्री वसुनन्दी जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य उपाध्याय श्री वृषभानंद जी महाराज ससंघ सानिध्य में भक्तामर विधान पूजा व दीपार्चना रिद्धि – सिद्धि मंत्रो के साथ संपन्न हुई। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया कि जयपुर महानगर के गायत्री नगर मंदिर में गत 6 वर्षों से 48 दिवसीय भक्तामर पाठ रिद्धि सिद्धि मत्रों के साथ बडे ही भक्ति भाव व उत्साह पूर्वक किया जाता है। इस वर्ष 2 अक्टूबर राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर 7 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं ।
इस भव्य अनुष्ठान का मंडल पर दीप प्रज्जवलन मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबड़ा, उपाध्यक्ष अरुण शाह, पुन्यार्जक परिवार बसंत बीना बाकलीवाल, जयवर्धन शाह, सारसमल पदम झांझरी, अशोक विमला पापड़ीवाल, सुनील लता सोगानी एवं युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने किया । चारों कोनों पर मंडप पर मंगल कलश संयोजक अनीता बडजात्या,डॉ अनीता जैन, विमला जैन व ज्योति जैन ने स्थापित किए । मुख्य मंगल कलश पुन्यार्जक परिवार सुनील लता सोगानी ने स्थापित किया ।
इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अरुण शाह ने अवगत कराया कि पूज्य उपाध्याय श्री ससंघ सानिध्य प्राप्त होने से इस 48 दिवसीय भक्तामर पाठ व सम्पूर्ण जैन समाज का गौरव बढा, पूज्य उपाध्याय श्री ने अपने मंगल आशीर्वचन में कहा कि इस तरह की धार्मिक क्रियाएं प्रत्येक मंदिर में होती रहनी चाहिए, जितनी भक्ती से धार्मिक कार्यक्रम होती हैं उससे अधिक अतिशय मन्दिर जी में होते हैं, आगामी 3 अक्टूबर से थडी मार्केट जैन मंदिर में विशाल णमोकार महामंत्र जाप अनुष्ठान की क्रियाएं प्रारंभ हो रही है सभी गायत्री नगर निवासी अनुष्ठान में जरूर सम्मिलित हों ।
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबडा ने अवगत कराया की परम पूज्य आचार्य श्री वसुनन्दी जी महाराज का अवतरण दिवस पर उनकी पूजा करने का सौभाग्य मिला, बड़े ही भक्ति भाव व संगीत के साजों के साथ पूजा की गयी। अवतरण दिवस पर उपाध्याय श्री के व मुनि श्री सदानन्द जी महाराज के पाद प्रक्षालन व आचार्य श्री का चित्र अनावरण करने का सौभाग्य बसंत बीना बाकलीवाल परिवार को मिला। शास्त्र भेंट लता सोगानी, अध्यक्ष कैलाश छाबडा, उदयभान जैन ने किया ।
आचार्य श्री की पूजा में बड़े ही सुंदर एवं ग्रुप के साथ भक्ति भाव करते हुए पूजा स्थापना 48 दिवसीय भक्तामर पाठ के संयोजकों द्वारा ,जल किरण व रीना बिल्टीवाला,चंदन सारस मल पदम झांझरी ,अक्षत उदयभान जैन अनीता बडजात्या, पुष्प ऋषभ ज्योति जै , नैवेद्य अनिल प्रतिभा बीएसएनएल वाले, दीप अशोक बिमला पापडीवाल, धूप बीना टोंग्या व रेखा झांझरी, फल विमल सरोज जैन-बाकलीवाल ने, अर्घ्य आलोक बीना चौकड़ियात, जयमाला पूर्ण अर्घ्य सुनील लता सोगानी ,उपाध्याय श्री का अर्घ्य बसंत-बीना बाकलीवाल ने बड़े ही भक्ति भाव के साथ अर्पित किए ।
थड़ी मार्केट जैन मंदिर जी से पंकज लुहाडिया, अध्यक्ष पवन जैन नगीना वाले,युवा परिषद मानसरोवर संभाग के महामन्त्री पारस जैन सहित पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित हुए। मन्दिर प्रबन्ध समिति के मंत्री राजेश बोहरा व अन्य पदाधिकारियों ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। सभी मांगलिक क्रियाएं विधानाचार्य पं. अजीत शास्त्री द्वारा कराई गई। धर्म सभा का कुशल संचालन अरुण शाह द्वारा एवं 48 दिवसीय भक्तामर पाठ का प्रतिदिन संचालन उदयभान जैन द्वारा किया गया ।
अंत में उदयभान जैन ने मन्दिर प्रबन्ध समिति का भक्तगणों को विधान में बैठने वालों को, भक्तामर पाठ के सभी पुण्यार्जक परिवारों, उपस्थित अतिथियों व सभी पदाधिकारी एवं गणमान्य महानुभावों का इस भव्य अनुष्ठान में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया।