पाठशाला के बच्चों को जैन गुरु पूज्य मुनि श्री 108 सुयश सागर जी मुनिराज के दर्शन करने, मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज की जन्मस्थली हजारीबाग का भ्रमण कराया

झुमरी तिलैया । श्री दिगंबर जैन समाज झुमरी तिलैया कोडरमा के अंतर्गत चलने वाले श्री दिगंबर जैन आचार्य विद्यासागर प्रामाणिक पाठशाला के शिक्षिकाओं द्वारा दिनांक 6 अक्टूबर दिन रविवार को पाठशाला के सभी बच्चों को जैन गुरु पूज्य मुनि श्री 108 सुयश सागर जी मुनिराज का दर्शन करने मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज की जन्मस्थली हजारीबाग ले जाया गया । जहां पर सभी शिक्षिकाओं और बच्चों ने पूज्य गुरुदेव के चरणों में श्रीफल के साथ अष्ठ द्रब्य से पूजन कर अर्घ समर्पण किया ओर सभी ने गुरुवर का पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेट कर अपने जीवन को धन्य बनाया। गुरुदेव ने सभी बच्चों ओर पाठशाला के प्रति समर्पित सभी को दोनों हाथों से मंगल आशीर्वाद दिया ।संध्या में गुरुवर के द्वारा णमोकार चालीसा कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यासागर पाठशाला कोडरमा के बच्चों द्वारा मंगलाचरण किया गया उसके पश्चात हजारीबाग समाज के सभी पदाधिकारी के द्वारा सभी भक्तों को तिलक,माला, दुपट्टा पहनना का स्वागत किया स्वागत के पश्चात गुरुवर ने अपने मंगल आशीर्वाद में कहा भारत में अगर बच्चों में भक्ति देखनी है कोडरमा के बच्चों में देखो ,मेरे 2023 के चातुर्मास में कोडरमा में सभी बच्चों में संस्कार देखने को मिला सभी बच्चों को जब भी समय मिलता पूजा अभिषेक के साथ संध्या में णमोकार चालीसा में पूरा सरस्वती भवन भरा रहता था सभी बच्चों में भक्ति अपरंपार है कोडरमा की पाठशाला बहुत सुव्यवस्थित तरीके से बच्चों को संस्कारित कर रहा है । कोडरमा में धर्म का प्रभाव बच्चे ही नही सभी वर्गों में कूट कूट कर भरा है इस अवसर पर हजारीबाग समाज के कपूर चंद—जी प्रेमा जी राजेश जी लुहाड़िया —परिवार के द्वारा सभी बच्चों को प्रभावना के रूप में गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।साथ ही कोडरमा समाज के बच्चों ने अपने आराध्य गुरु श्री 108 सुयश सागर मुनिराज से पुनः कोडरमा आगमन के लिए श्री फल भी समर्पित किया।
पाठशाला की संयोजिका सुनीता सेठी ,रानी छाबड़ा, जूली लुहाड़िया मोना छाबड़ा नीलम सेठी, रेखा झांझरी , संगीता छाबड़ा, क्षमा सेठी, रिंकू गंगवाल, कल्पना सेठी, रेखा झांझरी, प्रियंका छाबड़ा , सीमा जैन ,किरण ठोल्या,किरण बड़जात्या
समाज के एवम पाठशाला के प्रचार प्रसार मंत्री श्री राज कुमार जी अजमेरा एवम ईशान कासलीवाल सभी बच्चों के साथ गए,। इनके साथ ही समाज के पूर्व मंत्री श्री ललित जी भी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *