20 अक्टूबर को सुबह होगा महा शतावधान

पिपलौदा श्रीसंघ को निमंत्रण देने पहुंचे समाजजन

पिपलौदा (प्रफुल जैन) । सागोद रोड स्थित चंपा विहार रतलाम में 20 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से महाशतावधान होगा। वर्धमान तपोनिधि आचार्य श्री नयचंद्रसागर सूरीश्वर जी मसा, सहस्रावधानी डॉ. अजितचंद्र सागरजी मसा की प्रेरणा से आयोजन होगा। सोमवार को नगर में सकल जैन श्रीसंघ को निमंत्रण देने के लिए जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन चौटाला, अशोक जैन लाला पहुंचे व उपस्थित समाजजनों को बेनर, पोस्टर के साथ आमंत्रण दिया। समिति के चोटाला ने बताया कि मध्यप्रदेश में पहली बार एक जैन मुनि द्वारा आध्यात्मिक शक्ति के दर्शन कराए जा रहे है जिससे जैन अजैन बुद्धिजीवी वर्ग को शासन के प्रति सद्भाव जाग्रत होगा। अशोक जैन लाला ने कहा कि सामान्य व्यक्ति दो पांच दस वस्तु याद रख सकता है लेकिन जाप ध्यान स्वाध्याय ओर गुरुकृपा के द्वारा एक साथ 200 वस्तु को याद रखना कलयुग का बड़ा चमत्कार है। इस अवसर पर श्री संघ उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, राजेन्द्र कोठारी, रमेशचन्द्र बाबेल, सुरेश बोहरा, समरथमल सुराणा, श्री वर्धमान जैन स्थानक के वरिष्ठ बसंतीलाल बोहरा, वाटिका ट्रस्ट उपाध्यक्ष महेश बोहरा, मुकेश मोगरा, ऋषभ धींग, प्रफुल जैन, अभिषेक जैन सहित अन्य मौजूद थे।