आनंदीबाई पाटीदार का देहावसान परिजनों ने किया नेत्रदान

रतलाम । जीवन मे रहने के दौरान मानव सेवा करना और जीवन से चले जाने के बाद भी सेवा कार्य करने वाले बड़े ही विरले मिलते है ऐसे ही लोगो में ग्राम धराड़ के पाटीदार परिवार ने आदर्श उदाहरण पेश किया ।
संस्था के हेमन्त मुणत ने बताया कि ग्राम धराड़ के तेजराम पाटीदार की धर्मपत्नी श्रीमती आनंदीबाई पाटीदार(कपास्या) का स्वर्गवास होने पर रतनलाल पाटीदार धराड़,रजनीश पाटीदार लुनेरा, अमृतलाल पटेल (जिलाध्यक्ष पाटीदार समाज ) के द्वार पुत्र बालमुकुंद पौत्र राहुल, सोनू पाटीदार एवम परिजन को श्रीमती आनंदीबाई के नेत्रदान (कार्निया) दान करने हेतु प्रेरीत किया। परिजनों की सहमति मिलने के बाद रतनलाल पाटीदार द्वारा गीता भवन न्यास बड़नगर के ट्रस्टी एवम नेत्रदान प्रभारी डॉ जी एल ददरवाल को सूचित किया । सूचना प्राप्त होते ही वे अपनी टीम के उमाशंकर मेहता परमानंद राठौर ,मनीष माली के साथ रात्रि में 12बजे बडनगर से धराड़ पहुचे और नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण कर सफलतापूर्वक नेत्रदान किया डॉ सा के कार्निया लेने के समय पाटीदार परिवार के पुरुषों एवम महिलाओं ने कार्निया लेने की प्रक्रिया को अपनी आंखों से देखा समझा और अपनी भ्रांतियों को दूर कर भविष्य में नेत्रदान करवाने में अपने पुर्ण सहयोग के संकल्प को दोहराया ।
नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत,नवनीत मेहता,ओमप्रकाश अग्रवाल,गोपाल पतरा वाला, मीनू माथुर, प्रशान्त व्यास, शलभ अग्रवाल, शीतल भंसाली, सुरेश पाटीदार, गिरधारी लाल वर्धानी, भगवान ढालवानी, रजनीश पाटीदार, सुरेश पाटीदार, संजय नेनानी, रितेश नाग़ोरी, गौरव गांधी, अभिषेक रांका, राकेश पोरवाल, विवेक अग्रवाल,जनक नागल, राखी व्यास मंजुला माहेश्वरी, सपना दुबे, रीना टाक ,कश्मीरा पाठक, अंजू सोनी ने मूणत परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है ।