रतलाम 16 अक्टूबर । अस्थाई अतिक्रमण को हटाये जाने की मुहिम के तहत निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के निर्देशानुसार नगर के विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुए अस्थाई अतिक्रमण को हटाये जाने के साथ ही संबंधितों पर जुर्माना भी किया गया ।
अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के तहत शहर सराय आबकारी चौराहा, लोकेन्द्र टॉकिज रोड़, न्यू रोड से अतिक्रमण हटाकर सामान जप्त कर पंजरापोल जमा किया गया एवं माहेश्वरी प्लास्टिक पर 12000, कुतुब भाई, इन्द्रकमल पर 500-500, रॉयल पेंटस् पर 300 राधाकृष्ण पानी पुरी, किशन पानी पुरी पर 250-250 रूपये का जुर्माना किया गया ।
इस अवसर पर दल प्रभारी राजेंद्र सिंह पवार के अलावा पवन सोलंकी, ऋषि पांड्या, कृष्णा बैरागी, कमलेश कप्तान सिंह एवं यातायात विभाग के प्रभारी एवं उनकी टीम उपस्थित थी।