रतलाम । आचार्य श्री नानालाल जी म.सा. की 25 वी पुण्यस्मृति में एवं महत्तम वर्ष के अवसर पर श्री अ.भा. साधुमार्गी जैन संघ म प्र अंचल के दवारा, साधुमार्गी जैन संघ एवं समता युवा संघ रतलाम के सहयोग से 13-10-2024 को पारुल यूनिवर्सिटी वड़ोदरा के अनुभवी आयुर्वेदिक डॉ प्रशांत जैन के मार्गदर्शन में एक निःशुल्क शिविर का समता भवन गोपालनगर में आयोजन किया गया । उपरोक्त जानकारी देते हुए संघ के प्रीतेश गादिया ने बताया कि शिविर मे अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री अनोखीलाल जी कटारिया अ भा सा जैन संघ के शिखर सदस्य श्री विजय जी टंच बदनावर ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अजीत जी चेलावत जावद राष्ट्रीय मंत्री श्री कमल जी पिरोदिया एवं संघ के अध्यक्ष श्री कांतिलाल जी छाजेड समता युवा संघ अध्यक्ष अर्पित गांधी मदनलाल कटारिया शांतिलाल भटेवरा मणिलाल घोटा सुदर्शन पिरोदिया विनोद मेहता दशरथ बाफना एवं गणमान्य समाजसेवी उपस्थित रहे। शिविर सयोजक श्री मनसुख जी गांधी ने शिविर की विस्तृत जानकारी रखी एवं बताया कि पारुल हॉस्पिटल के सहयोग से रतलाम नगर में नियमित opd समता अतिथि भवन घासबाजार में लगेगी शिविर में 12 विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लगभग 234 मरीजो का परीक्षण कर दवा वितरित की गई साथ ही 80 से अधिक मरीजो को पारुल आयुर्वेद हॉस्पिटल बड़ौदा भिजवाकर उनका निःशुल्क उपचार किया जाएगा ।
पारुल आयुर्वेद हॉस्पिटल के डीन डॉ हेमंत ने शिविर को online संबोधित किया एवं रतलाम समता युवा संघ को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। अंत में आभार प्रदर्शन श्री सुशील जी गोरेचा ने किया
इसके पश्चात दोपहर में अ भा सा जैन संघ के दिलीपनगर स्थित छात्रावास में भी OPD का शुभारम्भ किया गया है जिसमे सभी अतिथि के साथ अ भा सा जैन संघ के धर्मपाल सयोजक श्री चंद्रशेखर जी खीनदावत विशेष रूप से उपस्थित हुए यहाँ भी OPD दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक नियमित संचालित होगी जहां मरीजो का निःशुल्क परीक्षण किया जाएगा । आयुर्वेद में सभी बीमारियों का इलाज संभव है आयुर्वेदिक दवाईया भी उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर युवा संघ के कमल दमानी अभिषेक राका अजय घोटा राहुल जैन संजय घोटा पवन गोलेछा आदि उपस्थित थे ।