रतलाम । भाजपा अजा मोर्चा दीनदयाल मंडल द्वारा महर्षि वाल्मीकि जी का प्राकट्योत्सव सिलावटो का वास वाल्मीकि नगर मे वाल्मीकि समाज के साथ सम्मान के साथ मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि वाल्मीकि समाज के पटेल विजय जी खरे, संजय रानवे,मनोज जी चावरे, भाजपा के मंडल अध्यक्ष श्रीं कृष्ण कुमार सोनी, वरिष्ठ मधु जी पटेल, प्रभु नेकां, राहुल निन्धाने, मधु सिरोडड़कर,मोहित तोमर, योगेश केथवास, सभी ने महर्षि वाल्मीकि जी को नमन कर वाल्मीकि समाज के सभी वरिष्ठ समाज बंधुओं का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिलावट ने किया मंडल सदस्य रितिक गौसर, शिव भाटी, सुमित डागर उपस्थित रहे।