रतलाम। पूज्य बापूजी की पावन प्रेरणा से जिलास्तरीय श्रीमद् भागवत गीता एवं तुलसी ज्ञान परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह तुलसी पूजन दिवस के पुनीत अवसर पर मांगल्य मंदिर आश्रम रतलाम में आयोजित हुआ।
जिले में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थियों में माध्यमिक स्तर पर राघव व्यास (प्रथम) साईं श्री एकेडमी, नित्या पाटीदार (द्वितीय) नव ज्योति विद्यापीठ ,नामली एवं समीक्षा चौहान (तृतीय) केंदीय विद्यालय, हायर सेकेंडरी स्तर पर तृप्ति करनानी (प्रथम ) जैन पब्लिक स्कूल, वेदांती ओसवाल (द्वितीय) उत्कृष्ट विद्यालय,एवं रिंकू यादव (तृतीय) सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तथा महाविद्यालय स्तर पर गौतम कुमार (प्रथम ) मयूरी सिलावट (द्वितीय) रॉयल कॉलेज एवं आशी नागौरी (तृतीय) अरिहंत कॉलेज को पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अतिथि दंडी स्वामी श्री आत्मानंद जी सरस्वती, महर्षि संजय शिव शंकर दवे, महापौर प्रहलाद पटेल, सर्किल जेल अधीक्षक लक्ष्मणसिंह भदौरिया एवं अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे । बालसंस्कार के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पंडित चेतन शर्मा के मार्गदर्शन में सभी ने सामूहिक रूप से तुलसी पूजन कर महाआरती की ।
रतलाम के जिलेभर से श्रीमद् भागवत गीता एवं तुलसी ज्ञान परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कोई 500 विद्यार्थियों एवं सेवा देने वाले शिक्षकों / विद्यालयों को पुरस्कार एवं सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह भेंट किए।