रतलाम । रतलाम। थाना माणकचौक रतलाम पुलिस द्वारा जानलेवा हमला करने वाले के 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार कर लिए है। वही 5 आरोपी फरार बताये जा रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 22.12.24 को रात्री 10.00 बजे संत रविदास चौक पर आशीष सोनी ओर पवन परमार के बीच हुई कहा सुनी को लेकर विवाद इतना बढ गया कि पवन व उसके साथियो ने एकमत होकर आशिष सोनी निवासी अमलताश कालोनी रतलाम के साथ आए कांतिलाल उर्फ कमलेश पिता मोहनलाल मईड़ा पर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे कांतिलाल उर्फ कमलेश के पुरे शरीर पर प्राणघातक गम्भीर चोटे पहुँचाई गई कांतिलाल उर्फ कमलेश का ईलाज चल रहा है तथा मजरुह ललीत मालीवाड़ की रिपोर्ट पर थाना माणकचौक पर अप.क्र. 680/2024 धारा 109,191(2),191(3),190 बी.एन.एस. का पंजीबद्ध विवेचना मे लिया गया। दिनाँक 24.12.24 को पवन पिता अम्बाराम परमार निवासी ज्योतीनगर रतलाम ने माननीय न्यायलय रतलाम मे आत्मसर्मण कर किया था जिसकी फार्मल गिरफ्तारी ली जाकर माननीय न्यायालय से पी.आर.प्राप्त कर आरोपी पवन परमार से अन्य आरोपी के सम्बंध मे पुछताछ करते अपने अन्य साथियों के साथियों के साथ एकमत होकर चाकु ,बैसबाल व डंडो से कांतिलाल उर्फ कमलेश के साथ प्राणघातक हमला कर घटना स्थल से फरार होना स्वीकार किया।
पुलिस कार्यवाही का विवरण
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सत्येन्द्र घनघोरीया के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गाडरिया के नेतृत्व में अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी । पुलिस टीम द्वारा घटना में फरार आरोपियों 1.शुभम डाला पिता घनश्याम दमामी 2.सोनु पिता शंकरलाल तेली 3.विक्की माली महाकाल 4.गोलु माडल उर्फ शेलेन्द्र पडियार, 5.विरेन्द्र पिता बाबुलाल राठौर 6.रितेश पिता ईश्वरलाल की तलाश करते दिनाँक 25.12.24 को गिरफ्तार किया गया।
पी.आर.शुदा आरोपी – पवन पिता अम्बाराम परमार उम्र 39 वर्ष निवासी ज्योतीनगर रतलाम
गिरफ्तार आरोपी
01 रितेश पिता ईश्वरलाल अटोरिया को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त कार जप्ती की गई ।
2.शुभम डाला पिता घनश्याम दमामी निवासी धामनोद हा.मु. ज्योती नगर रतलाम
3.सोनु पिता शंकरलाल तेली निवासी गुलाबशाह वाली रोड रतलाम
4.नारायण उर्फ विक्की माली उर्फ महाकाल पिता कालुराम भुमक माली निवासी तेजाजी नगर रतलाम
5.शेलेन्द्र उर्फ गोलु माडल पिता देवीलाल पडियार निवासी तेलीयो की सड़क रतलाम
6.विरेन्द्र पिता बाबुलाल राठौर जाति तेली निवासी सांवरिया मंदिर के पीछे रतलाम
जप्त मशरुका– घटना मे प्रयुक्त कार,
फरार आरोपीगण :-
01गोलु राठौड़ निवासी गुलाबशाह वाली रोड़,
02 दादु राठौड़ निवासी बालाजी नगर,
03 कान्हा उर्फ लक्की पिता पुनमचन्द परमार निवासी मालीकुआ,
04 शिवम माली निवासी मालीकुआ,
05 मोहनेश पिता सत्यनारायण उर्फ सत्तु माली निवासी गुलाबशाह वली दरगाह रोड़ रतलाम
सरहानीय भूमिकाः- निरी.सुरेन्द्रसिंह गाडरिया थाना प्रभारी ,कार्य.उनि ए.पी.सींह , उनि प्रविण वास्कले , , सउनि शिवनाथ सिंह राठौर, प्रआर.373 नारायंण सिंह , प्रआर.416 दिलीपसिंह रावत , आर.68 चन्दरमार्को , आर.156 अरिओम अकोदिया , आर. 875 रणवीर सिंह , आर. 319 गोविंद गेहलोद , प्रआर.813 अमीचंद सिगारे , माणकचौक रतलाम, सायबर सेल से प्र आर हिम्मत सिंह की सराहनीय भूमिका रही।