रतलाम । श्री साधुमार्गी जैन संघ रतलाम द्वारा आचार्य श्री नानेश के पुण्य स्मरण दिवस व वर्तमान आचार्य श्री रामलाल जी म सा के पदारोहण दिवस के अवसर पर साढे चार सौ से अधीक श्रावक श्राविकाओं ने आयमबिल तप कर इस दिवस को मनाया उपरोक्त जानकारी देते हुए संघ के प्रीतेश गादिया ने बताया कि शासन दीपक श्री हेमंत मुनि जी मसा आदि ठाणा के पावन सानिध्य में चल रहे चातुर्मास में प्रातः 7:15 बजे पूछीसुनम का जाप व 8:30 बजे समता शाखा तत्पश्चात प्रवचन फरमाए गए । जिसमें श्री हेमंत मुनि जी मसा ने आचार्य श्री नानालाल जी मसा की समता दर्शन से परिपूर्ण उनका जीवन के बारे में उल्लेख किया । साथ ही वर्तमान आचार्य श्री कि संयम की क्रिया का गुणगान भी किया ।
इस अवसर पर संघ अध्यक्ष कांतिलाल छाजेड़, पूर्व अध्यक्ष चंदनमल पिरोदिया, सुदर्शन पिरोदिया, कपूर कोठारी, महतम महोत्सव संयोजक विनोद मेहता ने अपने भाव रखें ।
कार्यक्रम का संचालन मंत्री अशोक पिरोदिया द्वारा किया गया । अहोभाव पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल सेठिया द्वारा फरमाए गए । संपूर्ण आयोजन छोटू भाई की बगीची पर संपन्न हुआ । जिसमें संघ के ललित कोठारी, सुशील गोरेचा, श्रेणीक मंडोत, विकास छाजेड़, निर्मल लूनिया, दशरथ बाफना, प्रीतेश गादिया, अतुल बाफना, समता युवा संघ अध्यक्ष अर्पित गांधी, अर्पित बाफना, महिला मंडल से किरण चंडालिया, सुधा बोहरा बहु मंडल से सोनाली गोलेछा, रिंकु कोठारी, बालक मंडल से नमन कोठारी, तुषार संघवी बालिका मंडल से परी लसोड़ स्नेहा आदि कई पदाधिकारी उपस्थित थे।