कर्मठ योग शिक्षकों को सम्मानित किया गया

रतलाम। परम पूज्य स्वामी रामदेव जी के आशीर्वाद स्वरुप एवं मार्गदर्शन में महिला पतंजलि योग समिति मध्य प्रदेश पश्चिम जिला रतलाम जला रतलाम महिला प्रभारी रश्मि राजे व्यास दीदी के द्वारा पतंजलि योग समिति युवा भारत के प्रांत प्रभारी प्रेमाराम पूनिया, मुख्य आतिथ्य एवं राज्य संवाद प्रभारी पिस्ता यादव दीदी की अध्यक्षता में एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य जय श्री राठौर की उपस्थिति में दिनांक-19/10/2024 स्थान- रतनपुरी बगीचा शिव मंदिर 80 फीट रोड पर सायं 4.00 बजे कर्मठ योग शिक्षकों को सम्मानित किया गया । जिन योग साधकों के माध्यम से नियमित रूप से निशुल्क योग कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप हरिद्वार से प्राप्त पतंजलि जैकेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया एंव हरिद्वार से मुख्य योग प्रशिक्षण लेकर पधारे योग शिक्षकों का सम्मान किया गया ।
रतनपुरी विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमती अरुणा मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिसोदिया का विशेष सम्मान किया गया। कर्मठ योग शिक्षकों की उपस्थिति रही । कार्यक्रम के पश्चात जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया । निशुल्क योग कक्षाओं के योग शिक्षक को का सम्मान पतंजलि जैकेट के माध्यम से किया गया जिसमें मीना भावसार राजश्री राठौर, सीमा वर्मा ,ललिता कुमावत, अंजना पालीवाल, निशा मोरवाल, अरुणा डोडियार, सोनाली परमार, दिव्या सेनी, क्रतिका उपाध्याय, मनीषा नानवानी, अनिता जोशी, शीला पटेल, शीतल मेहता, उषा गुप्ता, अल्का मेहता आदि योग शिक्षक बहनें उपस्थिति रही । पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी उत्तम शर्मा, हरीश यादव,सतीश तिवारी की उपस्थिति रही ।