डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कालेज का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा

पवन पाटीदार, लक्षिका दासौंधी, रूपल शर्मा ने हासिल की सफलता

रतलाम। म.प्र. मेडिकल साइन्स युनिवर्सिटी, जबलपुर द्वारा बी.एच.एम.एस. तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, रतलाम म.प्र. का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा। इस परीक्षा परिणाम में पवन पाटीदार ने 1200 अंकों में से 864 अंक प्राप्त कर प्रथम, लक्षिका दासौंधी ने 853 अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं रूपल शर्मा ने 825 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर आकर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। इस परीक्षा परिणाम को लेकर सभी परीक्षार्थियों में अपार हर्षोल्लास है ।
डॉ.एस.एम.शर्मा मेमोरियल मेडिकल फाउण्डेशन, रतलाम के डायरेक्टर डॉ. अभिजीत देशमुख, ट्रस्ट के पदाधिकारियों, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भरत पटेल एवं समस्त टीचिंग स्टाफ ने होम्योपैथिक महाविद्यालय के टॉपर छात्र-छात्राओं एवं सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को हार्दिक बधाई दी।