गुरु दिक्षा का सौभाग्य लिए योग शिविर का दिव्य समापन
सैलाना । पतंजलि योगपीठ हरिद्वार युवा भारत जिला रतलाम पाचों संगठनों द्वारा 22 से 23 अक्टूबर 2024 सैलाना ओशीन परिसर स्थित तीन दिवसीय नि:शुल्क इंटिग्रेटेड योग शिविर महादेव लोक श्रृंगेरी मठ के दंडी स्वामी आत्मानंद जी सरस्वती महाराज की दिव्य उपस्थित में सम्पन्न हुआ ।
जनपद पंचायत सैलाना CEO गोवर्धन मालवीय, कृष्ण लाल शर्मा आम्बा, कोदर सिंह कटारा, जीवन लाल, जयदीप महावर, संगठन पदाधिकारी गणों योग साधकों ने सामूहिक योग के साथ पतंजलि सैलाना तहसील यज्ञ प्रभारी आर्य समाज के शेखर आर्य द्वारा साधकों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञमय आहूति लिए पतंजलि युवा भारत राज्य प्रभारी प्रेमा राम पुनिया जिला प्रभारी विशाल कुमार वर्मा, डा. उत्तम शर्मा, नित्येन्द्र आचार्य द्वारा अष्टांग योगाभ्यास कराया गया साथ ही सब जेल अधीक्षक भीम सिंह रावत के निर्देशन में जेल में सजा काट रहे बंदियों ने भी भक्तिमय योग अमृत धारा का रसपान किया।
हमारी ऋषि परम्परा योग आयुर्वेद भारतीय शिक्षा पद्धति आचार्य गुरुकुलम स्वदेशी प्रकल्प सदस्यता अभियान के तहत जिला प्रभारी हरीश यादव, दुर्गा शंकर खिची का विशेष योगदान रहा स्वामी जी के अमृत वचनों के साथ संकल्पित होकर साधकों ने गुरु दिक्षा ली अंत में आभार गोवर्धन मालवीय एंव राजेश चांदवानी द्वारा किया गया।