विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय द्वारा ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का लोकार्पण

रतलाम 26 अक्टूबर 2024। विकासखंड आलोट के सिविल अस्पताल में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का लोकार्पण आलोट विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, जनपद अध्यक्ष श्री कालूसिंह परिहार, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती ममता विमल कुमार जैन, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री महेंद्रसिंह सोलंकी, श्री दिलीप सिंह डोडिया की उपस्थिति में किया गया।
विधायक डॉ. मालवीय ने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश शासन की प्राथमिकता पर है और इनके क्रियान्वयन के लिए आमजन को कोई समस्या ना हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र मोर्य द्वारा पब्लिक हेल्थ यूनिट के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बीपीएम श्री मुकेश राठौर, आशा कार्यकर्ता, सीएचओ एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे। संचालन श्री कैलाश पाटीदार बीसीएम द्वारा किया गया। आभार जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रवि दिवेकर ने माना।