धनवंतरी जंयति आरोग्य से समृद्धि का संदेश: डॉ. देशमुख

आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय में पूजन-कार्यक्रम

रतलाम । उत्सव प्रधान भारतीय संस्कृति में दीप पर्व का प्रथम सौपान धनतेरस हमारे जीवन में आरोग्य से समृद्धि का संदेश देता है। स्वस्थ-समृद्ध राष्ट्र निर्माण के लिए आयुर्वेद के जनक भगवान श्री धनवंतरी जी का संदेश प्रांसगिक है।
यह विचार डॉ. एस.एम.शर्मा मेमोरियल मेडिकल फाउण्डेशन ट्रस्ट के चेयरमैन/संचालक डॉ. अभिजीत देशमुख ने कहा कि धनतेरस के पर्व से दीपावली की शुरूआत होती है। जीवन में समृद्धि के लिए स्वस्थ होना आवश्यक है। भगवान श्री धनवंतरी जी ने समाज को निरोगी रखने के लिए जो आहार-विहार एवं विचार शुद्धि पर जोर दिया है, वह आज के परिवेश में निहायत आवश्यक है। इसी उदेश्य और ध्येय को लेकर हम पर्व को मनाएं। धनवंतरी जयंति पर आयोजित पूजन कार्यक्रम में व्यक्त किया।
डॉ. पं. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक महाविद्यालय, आयुष ग्राम, बंजली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ दिलीप नलगे, आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पुष्पेन्द्र पाण्डेय, डिस्ट्रीक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भरत पटेल, नीरज त्रिवेदी, डॉ. एम.बी. शर्मा नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधक ए.के. वर्मा, योगेन्द्र गोस्वामी, अकाउंट मेनेजर मयंक जोशी, डॉ. संजय कांबले, डॉ. अजय गुजर, डॉ. संजय पाठक, डॉ. शर्वरी साने, डॉ. आनंद राहुल, डॉ. विनीता पाटिल, डॉ. गौरव पुरोहित, डॉ. आराधना पुरोहित, डॉ. कविता उपाध्याय एवं महाविद्यालय स्टाफ सहित छात्र-छात्राऐ उपस्थित रहे।