रतलाम 3 नवम्बर । नगर निगम कार्यालय पर सरस्वती तथा कलम दवात का पूजन स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा, उपायुक्त करूणेश दण्डोतिया, निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ किया।
सरस्वती तथा कलम दवात पूजन के अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, संजय कसेरा, स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, निजी सहायक सुभाष गोयल, उपयंत्री बी.एल. चौधरी, कार्यालय अधीक्षक गोपाल झालीवाल, बलवंतसिंह राठौर, राजेन्द्रसिंह राठौर, झोन प्रभारी पर्वत हाड़े, विनय चौहान, आशीष चौहान सहित निगम कर्मचारी उपस्थित थे।