गौमय भक्तों संग गौमाता 56 भोग महा प्रसादी ग्रहण करेगी
रतलाम। गौमय धर्म धरा रतलाम गोपाष्टमी के पुनित पावन पर्व पर श्री वाघेला गौसेवा जीवदया समिति प्रमुख दिनेश वाघेला के प्रयासों से प्रतिवर्ष गौमाता पूजन 56 भोग महाअन्नकूट का अनूठा दिव्य आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा हैं जो अपने आप में मध्यप्रदेश व देश में विख्यात हैं धर्म लाभ लेने के लिए अन्य शहरों के गौभक्तों की भी आश रहतीं हैं।
इस वर्ष प्रभु श्रीराम की भक्ति से ओतप्रोत राम राष्ट्र के साथ गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा मिले इसी उद्देश्य से श्री वाघेला गौसेवा जीवदया समिति द्वारा गौ रोटी वाहन से जुड़े परिवार जनों के सहयोग से दिनांक 9 नवम्बर 2024 गोपाष्टमी के दिव्य अवसर पर जिले की 8 गौशालाओं की लगभग 4000 गायों को 31 क्विंटल मिष्ठान 56 भोग महा अन्नकूट मांगल्य मंदिर स्थित सप्त गौमाता मंदिर संतों का आशिर्वाद लिए गौसेवकों की उपस्थिति में प्रातः 9 बजे गौमाता कथा गौवंश संरक्षण संवर्धन लिए 11 बजें सामूहिक यज्ञ हवन महाआरती के साथ दोपहर 12 बजे जीवदया समाज सेवा ही परमोधर्म संकल्पित विशिष्ट विभूतियों का सम्मान पश्चात् समस्त गौसेवक महा प्रसादी का लाभ लेगें।
श्रृंगेरी मठ के दंडी स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी महाराज की अध्यक्षता में श्री योग वेदांत सेवा समिति श्री कृष्ण कामधेनु गौशाला सेवा समिति मांगल्य मंदिर परिसर स्थित बैठक में प. संजय शिवशंकर दवे, प. चेतन शर्मा, समिति प्रमुख दिनेश वाघेला बाबूलाल सिसोदिया ने आयोजन की रुपरेखा से अवगत कराया पतंजलि जिलाध्यक्ष विशाल कुमार वर्मा, कैलाश सोमानी, गोविंद सिंह शेखावत, राजकुमार पंजाबी, धर्मराज सिंह वाघेला, मनोज मिश्रा, प्रेमप्रकाश बाथम, श्रीमती श्यामा वाघेला, शकुन्तला सिसोदिया, श्रीमती विमलेश वर्मा, विमला पंजाबी मांगल्य मंदिर समिति प्रमुख सुदामा मिश्रा रुपेश साल्वी अन्य गौसेवकों समिति सदस्यगण योगदान देगें।