झुमरी तिलैया आठ दिवसीय सिद्ध चक्र महामंडल विश्व शांति महायज्ञ विधान पूज्य जैन संत 108 सुयश सागर के सानिध्य में बड़े ही भक्ति भाव के साथ प्रारंभ हुआ

झुमरीतिलैया । श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान व विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन श्री दिगम्बर जैन समाज द्वारा 7 नवंबर से 13 नवंबर तक श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर के बगल प्रांगण में किया जा रहा है। यह आयोजन मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज के सानिध्य में होगा। आठ दिन तक चलने वाले इस विधान का शुभारंभ गुरुवार सुबह 6.30 बजे घटयात्रा के साथ हुआ। जो नगर भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पर पहुँचा जहाँ भगवान के माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त स्थानीय जैन जय कुमार-त्रिशाला गंगवाल के द्वारा ध्वजारोहण के साथ विधान की किर्या प्रारंभ हुई सर्व प्रथम सौधर्म इन्द्र ओर विधान पुण्याजक ललित-नीलम सेठी के द्वारा अभिषेक शन्तिधारा के साथ भूमि शुद्धि करते हुवे सभी इन्द्रो का सकलीकरण किया गया इसके साथ ही इस विधान मे आठ अर्घ,16 अर्घ के साथ श्री चरणों मे श्री फल समर्पित किया । इस अवसर पर मुनि श्री 108 सुयश सागर जी ने कहा कि सिद्धचक्र महामंडल विधान ऐसा अनुष्ठान है, जो हमारे जीवन के समस्त पाप-ताप और संताप को नष्ट कर देता है। यह विधान भक्ति के माध्यम से कर्म चक्र को तोड़कर मोक्ष प्राप्ति करने का मार्ग है। ओर अर्घ समर्पण करने से मन मे एकाग्रता आती है और ये सिद्धचक्र विधान सिद्ध फल के साथ सुख शांति स्वास्थ्य सम्रद्धि सफलता और पुण्य प्रसून देने वाली है ।कई बार तो पुण्य तो इतना तीव्र होता है उसे संभालना मुश्किल होता है जो पुण्य को संभाल लेता है वह अपने परिणामों को भी सम्हाल लेता है यह क्षमता हम सबके पास है ।विधान में रात्रि में प्रतिदिन मुनि श्री के मुखारबृन्द से णमोकार चालीसा के साथ सुरेन्द-सरिता काला परिवार के साथ चंदना ग्रुप के द्वारा भब्य आरती ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
इस उपलक्ष्य में समाज के द्वारा कई अयोजन होंगे जिसको सफल बनाने में पुरा समाज तत्पर है। नित्य कार्यक्रमों की शृंखला में मंडप का शुद्धिकरण, देव अर्चना, देव निमंत्रण, आचार्य निमंत्रण, गुरु निमंत्रण, अभिषेक शांतिधारा के पश्चात मुनि श्री जी का उद्बोधन होगा।रात्रि में णमोकार चालीसा भव्य आरती सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे । विधान में प्रतिष्ठाचार्य स्थानीय विद्वान पंडित अभिषेक जी शास्त्री,सुबोध-आशा गंगवाल की मुख्य भूमिका रहेंगी। कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा, नविन जैन ने उक्त जानकारी दी।