आरोग्यमय विश्व मधुमेह दिवस योग यज्ञ एवं शुगर बीपी जांच शिविर 14 नवम्बर को

रतलाम । हर घर द्वार रोग तो क्यों ना ले योग यज्ञ आयुर्वेद की शरण मधुमेह की जड़ें दीमग की तरहा बड़ी तेजी से शरीर को खोंखला कर हर अंग शैली कार्य क्षमताओं को प्रभावित करतीं हैं प्रकृति हीं प्राणों की संरचना हैं महिला प्रांत प्रमुख डॉ. निर्मला डांगी ने विचार व्यक्त किए।
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार आरोग्य भारती मालवा प्रांत जिला रतलाम ईकाई द्वारा मधुमेह योग प्रबंधन आरोग्य प्रकल्प के तहत 14 नवम्बर 2024 विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर राम द्वारा राम रहीम नगर स्थित जिला प्रमुख विशाल कुमार वर्मा के मार्ग दर्शन में प्रातः 7 बजे सामूहिक नि:शुल्क इंटिग्रेटेड योग भक्ति यज्ञ के पश्चात् शुगर बीपी जांच आयुर्वेद परामर्श शिविर सर्व समाजजनों के लिए आयोजित किया जाएगा । इस हेतु निर्मल क्लिनिक, हाट रोड़ रतलाम मासिक बैठक के तहत आगामी कार्य योजनाओं की रुपरेखा बनाई गई योग सेवा मार्ग ही हर रोग विकारों से मुक्ति दिलाएगा चंद्रेश भाग्यमानी, डॉ मोहन चौहान हरसंभव सहयोग के साथ अपने विचार व्यक्त किए डॉ आयुषी राठौड़ वेद राम बाबु, हंशु राठौड़, दवा इंडिया के अविनाश करनावत नित्येन्द्र आचार्य, राजेश चांदवानी अन्य अपनी सेवाएं देगे।