रतलाम। पुलिस ने दिनांक 09.11.2024 को ग्राम दिवेल में खेत पर सो रहे किसान की हत्या के मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने उक्त मामले में 01 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दि. 09.11.2024 को चौकी धामनोद थाना सैलाना के ग्राम दिवेल के कमलसिंह देवड़ा के द्वारा उसके भाई हिम्मतसिंह पिता करणसिंह देवड़ा जाति राजपूत निवासी ग्राम दिवेल की खेत पर सोने के दौरान मृतक की जघन्य हत्या की सूचना दी जिस पर मोके पर देहाती नालसी लेख कर थाना सैलाना पर अप.क्र. 447/2024 धारा 103(1) बीएनएस का कायम कर विवेचना प्रारंभ की ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा व एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी सैलाना उनि आर.पी.सारस्वत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रीय कर अपराध पतारसी हेतु लगाया गया । विवेचना के दौरान पारिवारिक सदस्यों एवं आस पड़ोसी से पुछताछ एवं घटना स्थल का निरीक्षण से यह तथ्य सामने आए कि मृतक के कृषि भूमि पडोसी विजयसिंह व मृतक के परिवार का पुर्व में विवाद हो चुका है जिस पर विजयसिंह पिता चतरसिंह राजपूत को अभिरक्षा में लेकर गहनता से पुछताछ की गई । जिसमें आरोपी विजयसिंह द्वारा उसके साथियों दीपक सुनेर व जस्सु के साथ अपराध स्वीकार कर बताया कि मृतक हिम्मतसिंह आये दिन खेत का सेड़ा फाड़ देता था जिससे परेशान होकर दिनांक 08/11.2024 की रात्रि करीब 08 बजे उसके साथी दीपक सुनेर व जस्सु निवासी रतलाम को उसके खेत पर बुलाकर हिम्मतसिंह को मारने के लिए भेजना स्वीकार किया तथा दिनांक 09/11/2024 को प्रातः विजय सिंह द्वारा इसके साथियों से हिम्मतसिंह की अवस्था की जानकारी ली थी । जिस पर आरोपी विजयसिंह को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर उसके साथी दीपक सुनेर निवासी रेल नगर रतलाम व जस्सु निवासी रतलाम की तलाश करते आरोपी फरार है जिनकी सघन तलाश जारी है ।
गिरफ्तार आरोपी – 1. विजयसिंह पिता चतरसिंह राजपूत उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम दिवेल थाना सैलाना जिला रतलाम ।
सराहनीय भुमिका- निरी.अय्युब खान थाना प्रभारी बिलपांक, उनि आर.पी.सारस्वत इंजार्ज थाना प्रभारी सैलाना, उनि आनंद बागवान(विवेचक)चौकी प्रभारी धामनोद, प्र.आर.126 दिलिप देसाई, प्र.आर.795 संदीप भदौरिया, आर.983 विकास पालीवाल, आर.668 मुकेश घाणेवार, आर.प्रदीप दामा, सै.1162 दशरथ आटोरिया, आर. सतीश परमार, आर माखन सुरमा (थाना बिलपांक) सायबर सेल से प्र आर मनमोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मत सिंह, आर विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल पाटीदार, तुषार सिसोदिया, अभिषेक पाठक की मुख्य भुमिका रही ।