सुरों से सजी युवा उत्सव की महफिल

शा कन्या स्ना. महाविद्यालय रतलाम में युवा उत्सव का हुआ समापन

रतलाम । यह कभी मत कहो कि मैं नहीं कर सकता क्योंकि आप अनंत है, आप कुछ भी कर सकते हैं। उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो। स्वामी विवेकानंद के इस विचार के साथ जिला स्तरीय युवा उत्सव के समापन दिवस पर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम में निर्णायकगण प्रशान्त शौचे, अनिरुद्ध मुरारी, सुश्री शिवकान्ता भदौरिया, अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेश कटारिया द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश कटारिया ने अपने उदबोधन में कहा कि युवा उत्सव के माध्यम से स्थानीय युवा कलाकारों की प्रतिभा को निखारने के लिए बेहतर मंच प्रदान किया जा रहा है । विजेता कलाकार आगे राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शिरकत कर सकेंगे, अपने वक्तव्य में उन्होंने यह भी कहा कि युवा उत्सव से युवाओं के भविष्य को आकार दिया जा सकता है एवं उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाने में भी सहायक होता है। समाज को प्रगतिशील और गतिशील बनाने के लिए युवा एक अनिवार्य हिस्सा है। युवा उत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों को एक ऐसा सामूहिक अवसर एवं मंच प्रदान करना है जहां वह अपनी संगीत, कलात्मक रूपांकर, रंगमंच एवं साहित्यिक क्षमता व प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर सके। विद्यार्थियों की सृजनात्मक और ऊर्जा का सामाजिक एवं राष्ट्रीय उद्देश्य हेतु रचनात्मक प्रयोग युवा उत्सव की प्रतियोगिताओं का मूल उद्देश्य है । उन्होंने सभी प्रतिभागी कलाकारों को अपनी तरफ से शुभकामनाएं दी।
आज दिनांक 14-11-24 को आयोजित प्रतियोगिता चित्रकला, एकल वादन (परकुशन), एकल वादन (नॉन कुशन), एकल पाश्चत्य गायन, समूह पाश्चत्य गायन,एकल गायन शास्त्रीय,भारतीय समूह गायन , भारतीय सुगम संगीत की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें एकल वादन (परकुशन) में  प्रथम शा कला एवं विज्ञान महा, रतलाम, एकल वादन (नॉन परकुशन) में प्रथम शा कन्या स्ना महा, रतलाम, एकल पाश्चत्य गायन में प्रथम अरिहंत कॉलेज, रतलाम , एकल गायन शास्त्रीय में प्रथम शा कला एवं विज्ञान महा. रतलाम, भारतीय समूह गायन में शा कन्या स्ना. महा रतलाम, एकल सुगम में प्रथम भगत सिंह महा. जावरा रहें। चित्रकला से संबंधित विधाओं हेतु निर्णायक मंडल में श्रीमती मनीषा पेंडसे,  खुशबू जांगलवा व एवं पूजा व्यास रहें। स्पॉट पेंटिंग में जयश्री पाटीदार अरिहंत कॉलेज रतलाम, कोलाज में राजेश्वरी कुमारी शा कन्या स्ना महा रतलाम और कार्टूनिंग में पायल मूलचंदानी शा. कन्या स्ना महा. रतलाम प्रथम रहें।
युवा उत्सव की नॉडल अधिकारी एवं संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. बी. वर्षा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 11-11-24 को आयोजित जिला स्तरीय एकांकी में शा.कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राएं-हिमशिखा सोनी, दीप्ति मीणा, अनुभूति अग्रवाल, दिशा पुरोहित, सलोनी सांखला, तस्नीया खान, प्रेरणा सिंह डोडिया, प्रांजल जैन प्रथम रही। एकल नृत्य में रिमझिम जानवेल, शा कन्या स्नातकोत्तर महा. प्रथम रही, समूह नृत्य में रेखा पारगी, पिंकी मईडा, एशपाल डाबी, सुभाष निनामा, बालचंद मईडा, अशोक डिंडोर, पूजा भट्ट, सकीना भाबर शासकीय महाविद्यालय सैलाना प्रथम रहे। वक्तत्व में स्नेहा मूणत अरिहंत कॉलेज, रतलाम, वाद-विवाद पक्ष हार्दिक अग्रवाल शा कला एवं विज्ञान महा. रतलाम, विपक्ष-हरिओम सोनी, भगत सिंह शा. महा. जावरा प्रथम स्थान पर रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण एवं विद्यार्थी में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. बी.वर्षा एवं डॉ. रोहित चावरे द्वारा किया गया तथा आभार डॉ. अनामिका सारस्वत ने किया। प्रथम स्थान  प्राप्त प्रतिभागी विश्वविद्यालय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे ।