आमजन को स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं का सुगमता से लाभ मिले

  • सिंचाई में किसानों को बिजली की सतत आपूर्ति रहे
  • खाद की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए – मंत्री श्री काश्‍यप

रतलाम/ भोपाल। सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम क़मंत्री एवं राजगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री श्री चेतन्‍य कुमार काश्‍यप ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि संचालित निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण किए जाए। निर्माण कार्यो की गुणवत्‍ता से कोई समझौता नहीं किया जाए। उन्होंने कहा है कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं पाबंद रहें और किसी भी व्यक्ति को उपचार के लिए परेशानी न हों।
श्री काश्यप गुरुवार को राजगढ़ जिला मुख्यालय पर बैठक में जिले के विभिन्न विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं और अन्य कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का उचित लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि सिंचाई के सीजन में किसानों को बिजली की सतत आपूर्ति रहें। खाद की समय पर उपलब्‍धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्‍याण एवं मत्स्य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार, राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार श्री गौतम टेटवाल, विधायक खिलचीपुर श्री हजारीलाल दांगी, विधायक राजगढ़ श्री अमर सिंह यादव, विधायक नरसिंहगढ़ श्री मोहन शर्मा, सहित जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने पीआईयू की समीक्षा के दौरान मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन स्कूल भवनों में बाउंड्रीवाल, रोड कनेक्‍टिवीटी तथा पेयजल की व्यवस्था रहे, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने ब्यावरा में निर्मित कस्तूरबा गांधी छात्रावास की गुणवत्ता की स्‍वतंत्र टीम से जांच कराने के भी कलेक्टर को निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में संचालित निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच अधिकारियों की स्‍वतंत्र टीम गठित कर कराई जाएं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में जिला प्रशासन एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी पूरी तरह संवेदनशील रहे। उपचार में किसी भी तरह की लापरवाही न हो। बिजली विभाग के समीक्षा के दौरान किसानों को सिंचाई हेतु सतत बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि निर्माण कार्यो में ठेकेदारों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माणाधीन सड़कों में सोल्डर की बनावट सुविधा जनक रखी जाए ताकि क्रासिंग के दौरान दुर्घटना की स्थिति न बने। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं नेशनल हाईवे के कार्यों की समीक्षा की गई। ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों की सहमति से निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए गए। जल निगम के कार्यों से क्षतिग्रस्त हुए सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया गया। इस दौरान अन्य कार्यो की भी प्रभारी मंत्री द्वारा समीक्षा की गई।
नियुक्ति पत्र प्रदत्त
कार्यक्रम के दौरान अनुकंपा नियुक्ति के 6 मामलों में पात्र आश्रित को प्रभारी मंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।