जावरा (अभय सुराणा) । शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर चौपाटी पर मंदिर एवं ट्रस्ट के महामंत्री धरमचंद चपडोद ने बताया की शंखेश्वर मंदिर चौपाटी में केसर गृह लाभार्थी श्री बाबूलाल जी मनीष कुमार जी संजय कुमार जी नाहर परिवार द्वारा निर्मित केसर घर का उद्घाटन मुनिराज श्री चंद्रयश विजय जी व मुनिराज श्री जिनभद्र विजय जी की उपस्थिति एवं निश्रा में श्री बाबूलाल जी नाहर एवं परिवार द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया ।
इस अवसर पर नाहर परिवार के सभी महिला एवं पुरुष सदस्य एवं शंशेख्वर मंदिर एवं ट्रस्ट के ट्रस्ट्री कमल जी नाहटा,धरमचंद चपडोद,बाबूलाल जी खेमसरा,प्रदीप लुक्कड़,शेतानमल जी दुग्गड़,राजेश भगवान,खारीवाल जी,महेन्द्र ओरा,अभय चोपड़ा एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
नाहर परिवार का ट्रस्ट एवं श्री संघ द्वारा बहुमान किया गया ! कार्यक्रम का संचालन महामंत्री धरमचंद चपडोद ने किया ।