70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में दी गई जानकारी
रतलाम । शहर के शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय महलवाड़ा के पास सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नशा मुक्ति अभियान, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने संबंधी जागरूकता गतिविधियों की गई।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के श्री शांतिलाल चपड़ौद, श्री स्नेह सचदेव, मध्यप्रदेश कैंसर सोसायटी के सदस्य श्री अशोक अग्रवाल, जिला जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी मीडिया अधिकारी श्रीमती सरला वर्मा, सेवानिवृत शिक्षक श्री अशोक मेहता, शिक्षाविद श्री बगदीराम मदेल, पुस्तक रचयिता श्री प्रदीप राव, श्रीमती रावल प्राचार्य, श्री विजय रावल, श्री प्रदीप शर्मा, श्री महेश कनाड, सुश्री मंजू बाफना, श्री प्रभुलाल मुनिया एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
श्री अशोक अग्रवाल ने बच्चों को तंबाकू के उपयोग एवं उससे होने वाली खतरों के प्रति जानकारी दी और अनुरोध किया कि सभी विद्यार्थी अपने अभिभावकों से तंबाकू का उपयोग नहीं करने के बारे में अनुरोध करें। इस अवसर पर बच्चों को नशा मुक्ति का संकल्प कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी मीडिया अधिकारी श्रीमती सरला वर्मा ने बताया कि जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत पात्र मान्य किया गया है । 70 वर्ष से अधिक आयु के जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड बने हुए हैं, उन्हें अपना आयुष्मान कार्ड पुनः पंजीयन करके बनवाना चाहिए, इसके माध्यम से 70 वर्ष की से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को अतिरिक्त 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान किया जा रहा है। 70 वर्ष से अधिक आयु के लोग अपने आधार कार्ड, समग्र आई डी से नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पर अथवा आशा कार्यकर्ता या एएनएम से संपर्क करके आयुष्मान कार्ड बनवाएं।