रतलाम। कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को सैलाना रोड स्थित जोधा बाग में जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरीजी महाराज द्वारा संस्थापित प्रभु प्रेमी संघ का स्थापना दिवस पाटोत्सव के रूप में धूमधाम से मना | प्रभु प्रेमी संघ द्वारा इस मौके पर स्वामीजी का जन्मोत्सव मनाया गया । प्रसिद्ध भजन गायक पं गोपालकृष्ण शर्मा ने भजनो की सुमधुर प्रस्तुतियां दी । इन पर गुरु भक्त झूमते नजर आए।
पाटोत्सव के आरम्भ में नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने मातृ शक्ति के साथ पादूका पूजन किया| इसके बाद गुरु भक्तो ने कतार बद्ध होकर पादूका का पूजन किया और भजनों की प्रस्तुतियों पर नृत्य कर गुरु के जन्मोत्सव और प्रभु प्रेमी संघ के स्थापना दिवस की खुशियाँ व्यक्त की| अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष हरीश सुरोलिया ने किया | पूर्व अध्यक्ष कैलाश व्यास ने स्वामी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामीजी सन्यास के प्रति बचपन से उत्सुक थे उन्होंने ढाई वर्ष की आयु में घर छोड़ दिया था|।9 वीं की शिक्षा के बाद सन्यास लिया और आध्यात्मिक साधना की । आज वे पूरे विश्व में सनातन धर्म की पताका फहरा रहे है ।
कार्यक्रम में मनोहर पोरवाल,प्रमोद राघव, केबी व्यास, नारायणलाल शर्मा, रामेश्वर खंडेलवाल, जयेश झालानी, संजीव पाठक, नवीन भटट, भूषण व्यास, संजय सोनी, मुकेश सोनी, आरआर दुबे, लल्लन सिंह ठाकुर मोहन लाल भट्ट , माधव काकानी, शैलेन्द्र डागा, अनिल झालानी मनोज शर्मा, राकेश पोरवाल एवं अरुण त्रिपाठी आदि मौजूद रहे ।