रतलाम । आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री पुण्यप्रभा जी ठाणा-४ का का स्थानीय तेरापंथ भवन सेठजी की बाजार में चार्तुमास की सम्पन्न हुआ । 15 जुलाई से चार्तुमास में श्री तेरापंथ भवन पर विराजित सुशिष्या साध्वी श्री पुण्य प्रभा जी ठाणा-४ का आज विहार हुआ । साध्वीश्री द्वारा सेठजी का बाजार से विहार कर पुष्पक मार्केट स्थित ललित दख के निवास पर विश्राम किया और अगले दिन अपनी विहार यात्रा प्रारम्भ करते हुए कलमोड़ा फंडा भैरवगढ़ इंडस्ट्रीज पहुंचेगी वहां कुछ समय विश्राम कर पेटलावद होते हुए गुजरात की ओर विहार करेगी । विहार यात्रा में उनके साथ अध्यक्ष विजय वोरा, सचिव मनीष बरबेटा सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे ।
विहार दिवस के एक दिन पूर्व संध्या में तेरापंथ भवन पर मंगल भावना समारोह आयोजित किया गया । उपस्थित जनभेदिनी को सम्बोधित करते हुए साध्वी श्री जी ने कहा कि दूसरों को सम्मान देना, सफलता का श्रेय अन्य को देना एवं दूसरे की गलतियों को नजरअंदाज करना उसे फैलाना नहीं यह ऐसे स्वर्णिम सूत्र है जिसके जरिए व्यक्ति कामयाबी के पायदान पर आरूठ हो सकता है । चार्तुमास का समय आत्म विकास का समय होता है । साधु बने एक स्थान पर स्थित होकर स्वयं धर्माराधना करते है तथा श्रावक और श्राविकाओं को भी प्रेरणा देते है।
उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार पशु खाने के बाद जुगाली करते है वैसे ही अब आपको जो भी सुना, सीखा उसकी जुगाली करना है उसका अनुचिंतन करना है । ऐसा ना हो कि हमारे जाने के बाद भवन में जाला-ताला लग जाए । इस हेतु शनिवार सायं 7 से 8 बजे सामयिक व प्रतिक्रमण अवश्य करने का लक्ष्य रखना है ।
साध्वी द्वय ने अपने अनुभवों को गीतिका के माध्यम से अभिव्यक्ति देते हुए कहा कि रतलाम क्षेत्र श्रद्धा का पुराना क्षेत्र है यहां के लोगों के रग-रग में श्रद्धा समाई हुई है । कार्यक्रम का प्रारम्भ ज्ञानशाला के बच्चे डैंसी कोठारी, ग्रेसी भांगू व शैली कोठारी द्वारा पार्श्व स्तुति से हुआ।
इस अवसर पर अनिता मांडोत, विजय वोरा, पुनीत भंडारी, ज्योति पीपाड़ा, निपुण कोठारी, संजय पालरेचा, रवि दख, हेमंत दख, मोना बरबेटा, पियुष दख, वद्र्धन बरबेटा, लक्ष्य गाँधी, वैदिक दख, प्रेमा मांडोत, चन्दनबाला दख, निशी दख, पलक दख ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम में पूनमचंद बरबेटा, चन्दनबाला, शांतिलाल पालरेचा, कमलेश बम, आनन्दीलाल दख आदि समाज के वरिष्ठ, कल्याणमल भांगू व समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री मनीष बरबेटा ने किया । अंत में आभार कोषाध्यक्ष गोपाल नलवाया ने व्यक्त किया ।