जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप स्वस्तिक की थाईलैंड विदेश यात्रा सकुशल संपन्न

इंदौर । जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप स्वस्तिक के द्वारा थाईलैंड की विदेश यात्रा का आयोजन सभी यात्रियों के अविस्मरणीय सहयोग से सकुशल संपन्न हुआ । स्वस्तिक ग्रुप की यह प्रथम विदेश यात्रा निश्चित ही बहुत ही शानदार, जानदार, सुंदर सुव्यवस्थित, आकर्षक, अविस्मरणीय यात्रा रही जिसमें हर सदस्य ने खूब लुफ्त उठाया ।
स्वस्तिक ग्रुप के 65 सदस्य इस यात्रा के सहभागी बने इस यात्रा में बैंकॉक- पटाया- फुकेट के प्राकृतिक नजारों, नाइटलाइफ, शॉपिंग, का सदस्यों द्वारा खूब आनंद लिया गया। जहां एक और समुद्री लहरों का आनंद था वहीं ग्रुप द्वारा शाकाहारी होटल में जैन भोजन की व्यवस्था की गई थी ।
इस यात्रा के सूत्रधार ग्रुप संस्थापक प्रभात प्रतिभा चोपड़ा संग नि.अध्यक्ष सुभाष सरोजजी श्रीश्रीमाल एवं ऊर्जावान अध्यक्ष आशीष नेहा पारख की । शानदार टूर प्लानिंग और क्रियान्वयन से यह यात्रा सफल हुई । ग्रुप के ऊर्जावान सचिव अमित अदिति लुनावत का इस यात्रा की शुरू से लेकर अंत तक कि शानदार प्लानिंग क्रियान्वयन मैनेजमेंट मैं खूब खूब सहयोग रहा जो हमेशा यादगार रहेगा। उनके साथ उनके साथी सचिव अभिषेक मेघा मोदी ने सारी व्यवस्थाओं में पूर्ण सहयोग किया । ग्रुप के चेयमैन महेंद्र-संतोष छल्लानी के द्वारा समय समन्वयी का जिम्मा संभाला ।
यात्रा मै शामिल पदाधिकारी टीम से उपाध्यक्ष पारस प्रगति हरकावत प्रचार सचिव प्रदीप माधवी जैन, रूपेश नम्रता जैन, सुनील संजू पिंचा ने समय-समय पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।
इस यात्रा में यात्रा कर रहे उज्जैन के कमलेश अंतिम पगारिया के साथ पासपोर्ट घूमने का हादसा हो गया था, मात्र 24 घंटे में बैंकॉक में भारतीय एंबेसी से डुप्लीकेट पासपोर्ट बनवाने का अविश्वसनीय काम स्वस्तिक ग्रुप के पदाधिकारियों व टूर ऑपरेटर के सहयोग से किया गया और भारत से ग्रुप के संरक्षक पंकज जी प्रगति जी बाफ़ना का सहयोग रहा ।
थाईलैंड में भारतीय एंबेसी का यह कार्य वाकई अनुमोदनिय रहा जिसने मात्र 24 घंटे में पासपोर्ट की डुप्लीकेट कॉपी बनाकर कमलेश जी को दे दी पासपोर्ट मिलने पर उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी, यहां हमारे भारतीय होने पर हम सभी को गर्व की अनुभूति हुई। इस यात्रा के समापन पर एयरपोर्ट पर सभी सदस्यों द्वारा अपने-अपने अनुभव साझा किए गए ।
यात्रा के समापन में आभार प्रदर्शन ग्रुप के उपाध्यक्ष पारस प्रगति जी हरकावत द्वारा किया और अच्छी यात्रा के लिए सोमानी टूर ऑपरेटर और ग्रुप के संस्थापक प्रभात प्रतिभा जी चौपड़ा का बहूमान किया गया।