रतलाम । भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी एवं समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रतलाम शहर में शीतला माता कुष्ठ आश्रम मोती नगर एवं ईश प्रेम बस्ती धोलावड़ रोड में कुष्ठ रोगी एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुष्ठ रोगियों के लिए आवश्यक दवाइयां एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया एवं रोगियों की आवश्यक ड्रेसिंग एवं उपचार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम क्षेत्रीय पार्षद श्री विशाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य और शीतला माता कुष्ठ आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती चौहान, रेडक्रॉस सोसाइटी के श्री दीपक दुबे, समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट की श्रीमती संतोष रानी, की उपस्थिति में संपन्न किया गया। शिविर में डॉक्टर नमन खंडेलवाल, डॉ. स्वप्निल मजूमदार, डॉ. प्रदीप विश्वास, डॉ. पार्थ जैन, फिजियोथैरेपिस्ट सुश्री प्रियंका हेराल्ड, श्री दीपक उपाध्याय, श्री दानिश सैयद, रेणु भूरिया, संध्या पाटीदार आदि ने अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम का संचालन कुष्ठ शाखा प्रभारी श्री शरद शुक्ला एनएमए द्वारा किया गया।