लायंस क्लब रतलाम समर्पण द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय करमदी में बाल दिवस मनाया गया

रतलाम । लायंस क्लब रतलाम समर्पण द्वारा गोद लिए गांव करमदी शासकीय प्राथमिक विद्यालय में 14 नवंबर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप के में मना कर अपनी सेवाएं दी ।
जो बच्चों के प्रति अपने प्यार और स्नेह के लिए चाचा नेहरू के नाम से जाने जाते थे। स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति के गीत व कविताएं की शानदार प्रस्तुति दी।उन्हें क्लब द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष लायन अनीता झालीवाल ने अपने सिग्नेचर प्रोजेक्ट जल संरक्षण पर जानकारी देते हुए जल ही जीवन है पर बच्चों को संबोधित किया। सचिव लायन सविता तिवारी ने विद्यालय को एजुकेशन होने से विद्यालय के बालक व बालिकाओं को गुड टच बैड टच पर जानकारी दी व अच्छे कार्य कर स्कूल परिवार गांव व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया ।
कोषाध्यक्ष लायन विनीता नागोरिया ने कहा चाचा नेहरू के रूप में लोकप्रिय पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपने जीवन में बच्चों की शिक्षा को महत्व पर जोर दिया था। बाल दिवस के उपलक्ष में क्लब द्वारा बच्चों को पुरस्कृत करते हुए सभी उपस्थित 58 बच्चों को पेन का वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष लायन अनीता झालीवाल,सचिव लायन सविता तिवारी, कोषाध्यक्ष लायन विनीता नागोरिया स्कूल स्टाफ अजीत चौहान व मैडम उपस्थित रही।