जिले में अधिकाधिक मात्रा में सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उर्वरक उपलब्ध करवाया जाए

संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता ने बैठक में दिए निर्देश

रतलाम । रतलाम में आयोजित बैठक में उज्जैन संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता ने जिले में किसानों को उर्वरक उपलब्धता की विस्तृत समीक्षा की। संभाग आयुक्त ने निर्देश दिए कि जिले की सहकारी समितियों के माध्यम से अधिकाधिक रूप से किसानों को उर्वरक उपलब्ध करवाया जाए। निजी विक्रेताओं का सघन निरीक्षण करे, निजी स्तर पर विक्रेता उर्वरक की कालाबाजारी नहीं करें यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बाथम, उपायुक्त उज्जैन संभाग श्री रंजीत कुमार, सुश्री गरिमा सिसोदिया, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, कृषि उपसंचालक श्रीमती नीलम सिंह चौहान, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक महाप्रबंधक श्री आलोक जैन, सहकारिता उपायुक्त श्री संतोष कुमार सिंह आदि अधिकारी उपस्थित थे।
संभाग आयुक्त ने निर्देशित किया कि रतलाम जिले को प्राप्त होने वाले रैक से उर्वरक का वितरण युक्तियुक्त ढंग से हो। सहकारी समितियों और डबल लाक केंद्रों को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में उर्वरक उपलब्ध करवाया जाए ताकि किसान लाभ ले सकें। संभाग आयुक्त ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि उर्वरक को लेकर जिले में व्यवस्था सुचारू रूप से रहे, सॉइल हेल्थ कार्ड निर्माण की भी समीक्षा की गई। शासकीय योजनाओं में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को अग्रिम भूमिका का निर्वाह करने के निर्देश दिए। संभाग आयुक्त ने कहा कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को शासन प्रायोजित योजनाओं में आधिकारिक रूप से वित्त पोषण करना चाहिए। रतलाम जिले में उद्यानिकी में अच्छा कार्य हो रहा है।

संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता नाम मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

उज्जैन संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता ने अपने रतलाम भ्रमण के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों पर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मतदान केन्द्रों पर मौजूद बूथ लेवल अधिकारियों से मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की जानकारी लेते हुए प्रगति का जायजा लिया।
संभाग आयुक्त द्वारा जिले के बूथ क्रमांक 31, धामनोद बूथ क्रमांक 13 तथा 24 सैलाना रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्र 243, माध्यमिक विद्यालय रत्तागढ़खेड़ा 244, प्राथमिक विद्यालय रतनगढ़ खेड़ा और 245 ग्राम पंचायत भवन रत्तगढ़खेड़ा में बीएलओ पूजा चौहान, दिव्या सिसोदिया, श्रीमती सुशीला डोडियार के आवेदनों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री राजेश बाथम, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, उपायुक्त उज्जैन संभाग श्री रंजीत कुमार, सुश्री गरिमा सिसोदिया आदि उपस्थित थे।

नल जल योजना के हस्तांतरण के बाद भी तकनीकी समस्या पर जिम्मेदारी पीएचई की होगी

रतलाम भ्रमण पर आए उज्जैन संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्माण विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर की। इस दौरान निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया कि शासकीय धन का अपव्यय नहीं हो, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करें समय सीमा में निर्माण हो। बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बाथम सहित संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
संभाग आयुक्त ने निर्देशित किया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नल जल योजनाओं के ग्राम पंचायत को हस्तांतरण के पश्चात भी विभाग की जिम्मेदारी होगी कि तकनीकी समस्या आने पर विभाग द्वारा समस्या का निराकरण किया जाए, जल निगम की भी समीक्षा की गई। अधिकारी ने बताया कि जल निगम की मझोरिया माही तथा गांधी सागर योजनाएं जिले में निर्माण अधीन है, तकनीकी कारणों से योजनाओं के क्रियान्वयन में थोड़ा विलंब हुआ है परंतु समय सीमा में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। संभाग आयुक्त ने निर्देश दिए कि नल जल योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान रेस्टोरेशन का विशेष ध्यान रखा जाए, 15 दिनों की सीमा में रेस्टोरेशन कार्य पूर्ण कर लिए जाना चाहिए। विद्युत वितरण कंपनी को निर्देशित किया कि लोक निर्माण विभाग तथा अन्य सड़क निर्माण एजेंसियों द्वारा किए जाने वाले सड़क निर्माण के दौरान विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी पोल शिफ्टिंग के कार्य में अनावश्यक ढिलाई नहीं बरते। ट्रांसफार्मर उपलब्धता की समीक्षा की गई। ट्रांसफार्मर पर ऑयल चोरी नहीं हो इसके लिए ट्रांसफार्मर के चारों ओर फेंसिंग करवाने के लिए निर्देशित किया। पीआईयू द्वारा निर्माण अधीन कार्यों की समीक्षा की गई निर्माण में देरी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समय सीमा में कार्य हेतु निर्देशित किया। संभाग आयुक्त द्वारा पुलिस हाउसिंग सेतु निगम लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, नगर निगम के कार्यों की भी समीक्षा की गई।