अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध रतलाम पुलिस की कड़ी कार्यवाही जारी

थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस ने 56 किलो डोडाचूरा के साथ 03 आरोपियों को पकड़ा

रतलाम । पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम अमित कुमार (भा.पु.से.) व्दारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है । जिसके पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना औ. क्षैत्र. जावरा के थाना प्रभारी निरी. मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी।
गठित टीम को मुखबिर सूचना मिली कि फोरलेन के किनारे बने बावल रेवाडी हरियाणा होटल पर ढाबा संचालक भूरालाल पिता भंवरलाल गुर्जर एवं उसका भतीजा दशरथ पिता उमरावसिंह गुर्जर एवं इसकी दुकान पर काम करने वाला जसप्रीतसिंह जाट जो कि पंजाब का रहने वाला है तीनो मिलकर ढाबा पर डोडाचूरा इकटठा करके पंजाब राजस्थान के ट्रक वालों को बेंचते है।आज भी इन तीनो ने ढाबा में काले कटटों में डोडाचूरा भरकर रखा है जो किसी अज्ञात ट्रक वाले को बेंचने वाले है। जो सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर होटल के अन्दर पहुचे जहां संदिग्ध व्यक्ति किचन में कुर्सीयों पर बेठे पाये गये तथा तीनो व्यक्ति पुलिस को देखकर घबराकर खडे हो गये तथा भागने का प्रयास किया किन्तु घेराबंदी कर रोक लिया गया। जिनका नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम भूरालाल पिता भंवरलाल गुर्जर उम्र 36 साल निवासी अरनिया गुर्जर, दशरथ पिता उमराव सिंह गुर्जर उम्र 20 साल निवासी अरनिया गुंर्जर, जसप्रीत सिंह पिता गुरमेलसिंह जाट सिख उम्र 36 साल निवासी चोंदा थाना अमरगढ जिला मालेर कोटला पंजाब का होना बताया जिसकी तलाशी लेते तीनो कटटों मे कुल 56 किलो 700 ग्राम डोडाचुरा कुल कीमती 56700 रुपये करीबन, डोडाचूरा पीसने की मशीन तथा आरोपी भूरालाल एवं आरोपी जसप्रीत के टच स्क्रीन मोबाईल फोन मौके पर जप्ती की कार्यवाही कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया तथा थाना औ.क्षैत्र.जावरा पर अपराध क्रमांक 689/19.11.2024 धारा 8/15 एन,डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपीयो को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध मे पुछताछ की जा रही है।

जप्त मश्रुका- तीनो कट्टों मे कुल 56 किलो 700 ग्राम डोडाचुरा कुल कीमती 56700 रुपये करीबन, डोडाचूरा पीसने की मशीन तथा 02 मोबाईल फोन ।

गिरफ्तार आऱोपी- (1) भूरालाल पिता भंवरलाल गुर्जर उम्र 36 साल निवासी अरनिया गुर्जर (2) दशरथ पिता उमराव सिंह गुर्जर उम्र 20 साल निवासी अरनिया गुंर्जर, (3) जसप्रीत सिंह पिता गुरमेलसिंह जाट सिख उम्र 36 साल निवासी चोंदा थाना अमरगढ जिला मालेर कोटला पंजाब ।

सरहानीय भूमिका – थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम,उनि राकेश मेहरा, सउनि प्रदीपसिह तौमर, प्र.आर. 52 संजय आंजना, प्र.आर. 658 हर्षवर्धनसिह, प्रआर 482 महेन्द्रसिंह चोहान, प्र आऱ 786 विष्णु चंन्द्रावत, आरक्षक 252 मनोहर गायरी , आरक्षक 517 दीपराज सिंह, आर 666 विनोद माली, आऱ. 129 अभिजीत सिह, आर. 668 शादाब बैग , म.आऱ. 1128 कोशल्या धनगर थाना औद्यौगिक क्षैत्र जावरा ।