निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद शिविर का आयोजन आज 21 नवंबर से

रतलाम । रतलाम जिले में राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत विशाल नेत्र जांच मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों का आयोजन इप्का लैबोरेट्रीज रतलाम एवं अंधत्व निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
रतलाम जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना में 21 नवंबर को प्रातः 10.00 से दोपहर 1.30 तक, 25 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ताल में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 1.30 तक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामली में 27 नवंबर को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक, 29 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा।
नोडल अधिकारी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस.एस. गुप्ता ने बताया कि शिविर के दौरान सभी आगंतुकों की निःशुल्क नेत्र जांच, मोतियाबिंद की जांच आईओएल लेंस का प्रत्यारोपण, मोतियाबिंद के मरीजों को कैंप स्थल से अस्पताल तक आवागमन की निःशुल्क सुविधा, निःशुल्क दवाइयां एवं ऑपरेशन के बाद काले चश्मे का वितरण तथा अस्पताल में मरीजों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। शिविरों में अधिक से अधिक लोगों से स्वास्थ्य लाभ लेने का अनुरोध किया गया है।