थाना डीडीनगर चौकी हाट रोड पुलिस ने 12 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ 01 आरोपी को पकड़ा
रतलाम । पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय, परिवहन आदि पर अंकुश लगाने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय कर अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन रतलाम पुलिस का अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है।
घटना का संक्षिप्त विवरण– नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीडी नगर रविन्द्र दंडोतिया के नेतृत्व में चौकी प्रभारी हाट रोड अनुराग यादव एवं हमराह पुलिस टीम प्र0आरक्षक 568 हेमेन्द्र सिंह, आर0 36 सूर्य प्रशाद, को मुखबिर सूचना द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति आबकारी कंपाउंड में स्मैक बेचने आने वाला है। मुखबिर सूचना के आधार पर घेराबंदी कर मुखबिर के बताए हुलिए का व्यक्ति दिखाई दिया। वह व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे हमराही फोर्स व पंचान की मदद से बामुश्किल घेराबन्दी कर रोका व उक्त सन्देही व्यक्ति से नाम पता पुछते उसने अपना नाम रफीक पिता छोटे खाँ जाति कुरैशी उम्र 58 वर्ष निवासी सुभाष नगर रतलाम का रहने वाला बताया। सन्देही रफीक पिता छोटे खाँ जाति कुरैशी की तलाशी लेते संदेही के लूँगी में छुपी एक पारदर्शी प्लास्टिक की पन्नी मे 12 ग्राम स्मैक (कीमती 40,000 रुपए) मिली। जिसे गिरफ्तार कर धारा 8/21,29 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अवैध मादक पदार्थ में स्त्रोत के बारे में पूछताछ करने पर उक्त मादक पदार्थ स्मैक अपने बेटे सज्जु उर्फ इमरान निवासी जैल रोड मेवातीपुरा जावरा द्वारा लाकर देना बताया। अग्रिम विवेचना की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी– रफीक पिता छोटे खाँ जाति कुरैशी उम्र 58 वर्ष निवासी सुभाष नगर रतलाम।
फरार आरोपी– सज्जु उर्फ इमरान निवासी जैल रोड मेवातीपुरा जावरा।
जप्त मशरूका – 12 ग्राम स्मैक (कीमती 40,000 रुपए)
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक रविंद्र दंडोतिया थाना प्रभारी डीडी नगर, उनि अनुराग यादव हाटकी चौकी प्रभारी, प्र0आरक्षक 568 हेमेन्द्र सिंह, आर0 36 सूर्य प्रशाद की सराहनीय भूमिका रही ।