रतलाम । पूज्य श्री रामचन्द्र जी डोंगरे महाराज द्वारा स्थापित श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा आज डोंगरे महाराज की 34 वीं पुण्यतिथि त्रिवेणी तट स्थित अन्न क्षैत्र परिसर में मनाई गई । इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि पूज्य श्री रामचन्द्र जी डोंगरे महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर ट्रस्ट द्वारा महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती पूजन किया गया। तत्पश्चात निराश्रितों को भोजन कराया गया। साथ ही ट्रस्ट द्वारा नगर के सभी अन्न क्षैत्रों में भोजन वितरण किया गया। आपने बताया कि कहा कि महाराज के आशीर्वाद से संचालित अन्न क्षैत्र तीन दशक से निरंतर संचालित हो रहा है और प्रतिदिन निराश्रित व्यक्तियों को भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई जाती है । इस अवसर पर उपस्थितजनों द्वारा महाराज के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया । कार्यक्रम में सचिन नवनीत सोनी, मनोहर पोरवाल, सत्यनारायण पालीवाल, चेतन शर्मा, गोविंद लाल राठी, अवध नरेश दुबे, पुरूषोत्तम पटेल, श्रीमती प्रमिला, श्रीमती गंगा बाई, यशोदा दवे, सरस्वती बाई आदि गणमान्यजन उपस्थित थे।