खुले में कचरा डालने वाले 3 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
रतलाम 21 नवम्बर। रतलाम नगर के स्वच्छ व सुन्दर बनाये जाने हेतु नगर में ऐसे व्यक्ति जो अपने घरो, दुकानों से निकलने वाले कचरे को निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ना डालते हुए खुले में कचरा डालकर नगर को गंदा करते है ऐसे व्यक्तियों ऐसे व्यक्तियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा की गई अनोखी पहल दिन प्रतिदिन सफलता की ओर अग्रसर हो रही है जिसके तहत खुले में कचरा डालने वाले व्यक्तियों पर प्रतिदिन जुर्माना किया जा रहा है।
खुले में कचरा डालने वाले विनोद अमृत सागर गृह निर्माण, हैरिलेट जवाहर नगर व शरीफ खान के फोटो निगम को प्राप्त होने पर 250-250 रूपये का जुर्माना किया गया। महापौर प्रहलाद पटेल ने 2 अक्टूबर को मोबाईल नम्बर 7471144937 जारी किया जिस पर ऐसे व्यक्ति जो कि खुले में कचरा डालते है का कोई भी व्यक्ति फोटो डालता है तो उसे 50 रूपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। महापौर प्रहलाद पटेल की पहल लाई और नगर निगम को प्रतिदिन खुले में कचरा डालने वालो के फोटो व वीडियो प्राप्त हो रहे है। प्राप्त फोटो व वीडियो के आधार पर संबंधितो पर जुर्माने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है।